शासकीय भूमि पर दबंगों का कब्जा

 


 


पूर्व में दी गई शिकायत पर कोई कोई कार्यवाही नहीं



मुरैना----बानमोर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम रिठौरा कला में पुरानी रेलवे लाइन शासकीय भूमि पर दबंगों ने कब्जा जमा रखा है जिसकी शिकायत 1 वर्ष से हेमेंद्र सिंह उर्फ अन्नू किरार द्वारा की जा चुकी है लेकिन दबंगों ने अपना अभी भी कब्जा जमा रखा है जहां पर पक्की दुकानें बनाकर रोड पर भी अतिक्रमण कर लिया है जिसमें यात्री प्रतिक्षालय ग्राम पंचायत की ओर से बनाया गया था जिसमें शासकीय लाखों रुपए लगाने के बावजूद भी उस प्रतिक्षालय का आज दुरुपयोग होता हुआ नजर आ रहा है फिर भी प्रशासन की अनदेखी के कारण दबंगों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं जहां पर यात्री प्रतीक्षालय के पास अतिक्रमण कर लिया गया है इस विषय पर जब  सचिव ग्राम पंचायत रिठौरा कला भागीरथ शर्मा से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि वहां पर उस प्रतिक्षालय का दुरुपयोग हो रहा है जहां पर चारों तरफ अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है तथा शासन के पैसे का दुरुपयोग होते हुए नजर आ रहा है जिसके लिए शासकीय भूमि पर कब्जा रुकवाने के लिए हेमेंद्र सिंह उर्फ अन्नू किरार द्वारा मुरैना कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदन देते हुए कार्यवाही करने के लिए निवेदन किया गया था जिसमें हेमेंद्र सिंह उर्फ अन्नू किरार द्वारा बताया गया ग्राम रिठौरा के ही निवासी राजवीर सिंह गुर्जर पुत्र अमर सिंह गुर्जर द्वारा जबरदस्ती शासकीय भूमि पुरानी रेलवे लाइन पर कब्जा कर लिया गया है उसको रुकवाने एवं हटाने के लिए कलेक्टर मुरैना की जनसुनवाई में आवेदन देकर निवेदन किया गया था लेकिन वह कब्जा आज दिनांक तक नहीं हटाया गया है ना ही दबंग कब्जा धारियों के विरुद्ध कोई दंडात्मक कार्यवाही की गई है इससे स्पष्ट होता है कि दबंग कब्जा धारी राजनीतिक पहुंच वाले व्यक्ति हैं इसलिए प्रशासन कब्जा हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है भले ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एंटी माफिया सेल अभियान चलाया जा रहा है लेकिन नामजद आरोपियों की शिकायत जाने के बावजूद भी भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही का ना होना माफियाओं के हौसले बुलंद बनाए हुए हैं इससे स्पष्ट होता है कि प्रशासन से माफियाओं की सांठगांठ एवं राजनीतिक ऊंची पहुंच वाले होने के कारण आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है गौरतलब है कि 1 वर्ष पहले से शिकायत होने के बावजूद भी आज दिनांक तक मामले को ठंडे बस्ते में डालना माफियाओं के हौसले बुलंद करने से कम नहीं है इसीलिए भू माफियाओं के हौसले बुलंद बने हुए हैं अब देखना यह है कि क्या प्रशासन एंटी माफिया सेल चलाकर कार्रवाई करने में कामयाब होता है या मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।


 


                  इनका कहना है कि,


        मैं बाबू से और आर. आई. से इसकी जानकारी करता हूं तथा में इसको दिखा कर कार्रवाई कराता हूं।


                    भरत यादव
              तहसीलदार बानमौर