*अजय सोलंकी, नई दिल्ली।*
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। यह तनाव ऐसे समय में देखने को मिल रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भारत दौरे पर हैं। रविवार के बाद सोमवार को भी मौजपुर में तनाव भरा माहौल कायम है।
खबर आ रही है कि यहां फिर से सीएए (CAA) समर्थकों और विरोधियों के बीच पत्थरबाजी है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से हालात पर काबू लाने की मदद मांगी है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा 'दिल्ली के कुछ हिस्सों में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने वाली खबरें सुनने में आ रही हैं।
जो बहुत परेशान करने वाली खबर है। मैं ईमानदारी से उपराज्यपाल एवं माननीय केंद्रीय गृह मंत्री से कानून और व्यवस्था को बहाल करने का आग्रह करता हूं।किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।