रिपोर्ट :के .रवि ( दादा ) .
धर्मा प्रोडक्शन्स और अपूर्व मेहता की निर्मिती एवम् प्रताप सिंह द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म पार्ट वन हांटेड कल प्रदर्शित ही रही है . इसके प्रदर्शन कि तारीख की खूबी यह है के यह 20/ 20 / 20 को ही प्रदर्शित हो रहीं है . मुख्य किरदार में अभिनेत्री भूमि पेडणेकर और अभिनेता vikii koushal नजर आएंगे .इसकी कहानी मुंबई में घटी एक सत्य घटना पर आधारित हैं . समुंदर में खराब मौसम के एक डेथ जहाज मुंबई शहर के मशहूर जुहु बिच पर आ जाता है . जिसके बाद हर टीव्ही की ख़बरों में वह ख़बर ब्रेकिंग न्यूज बन जाती है .इसमें परेशानी की यह बात थी कि शिप ती हैै ,पर उसमें एक भी इंसान मौजूद नहीं रहता . अभिनेता vikki koshal जी का नाम फिल्म में पृथ्वी है .जो कि एक आधिकारिक सहायक
अफसर हैै . पृथ्वी इस उस जहाज़ छान बीन में जुट जाता है .उस खोज के दरमियान लोग पृथ्वी को यह भी बताते हैं के सि बर्ड एक भूतिया जहाज़ है .कुछ कार्यकर्ताओं के साथ साथ पृथ्वी को सी बर्ड में एक लड़की भी दिखाई देती हैं .पर पृथ्वी को बाद में पता चलता हैै के वह जिस लड़की की देख रहा है वह एक बुरा सांय है . पृथ्वी पूरी लगन , मेहनत से यह जानने की कोशिश करता है के आखिर उस शिप में क्या हुआ था .पर वह जानते वक़्त पृथ्वी के साथ काफी
डरावने हदसे होते है .
अब आगे क्या होता है वह देखने ये लिए दर्शकों को सिनेमा घर में जाना होगा .