सपा नेता मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में, मुस्लिम भाइयों से अमन चैन की अपील।

 


*अजय सोलंकी, गाज़ियाबाद।*


आज दिनांक 28 फरवरी 2020 दिन शुक्रवार को शहीद नगर की बिलाल मस्जिद सुनहेरी मस्जिद पर सपा नेता मनमोहन झा गामा के नेतृत्व मे मुस्लिम भाईयों से अमन चैन की अपील की ओर कहा कि हिन्दु हो या मुस्लिम किसी समाज को गलत लोगो को सरक्षण नही देना हे कोई भी सग्दित व्यक्ति नजर आता है तो तुरंत मुझे या प्रशासन को सूचित करें ।ओर शांति की अपील की ।


मौके पर पाष॔द मो हाजी कल्लन जब्बार मलिक भूप नारायण झा सुमन झा अभय झा मनोज राय सतार मलिक वीरु मिश्रा अनिल गोस्वामी भूषण सिंह  शोभा कान्त पाठक विपिन मिश्रा राहुल जयसवाल चंदन कुमार गुलशन मन्सूरी जफर सुपारी अजीम मन्सूरी शालू खान आदि गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।