हुसैनाबाद प्रतिनिधि
*संत गाडगे महाराज जी की 144 वीं जयंती मनाई गई*
*सामाजिक क्रांति के जनक और समाज सुधारक की जीवनी से सिख लेने की जरूरत:-कामेश्वर बैठा*
फ़ोटो:-कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि व अन्य
हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में बैठा समाज हुसैनाबाद के तत्वाधान में संत बाबा गाडगे महाराज जी की 144वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गयी। जिसकी अध्यक्षता जगदीश बैठा तथा संचालन कृष्णा बैठा ने किया। जयंती समारोह में आये मुख्य अतिथि कामेश्वर बैठा पूर्व सांसद पलामू,विशिष्ठ अतिथि नागदेव बैठा सहायक अभियंता,आनंद रजक अध्यक्ष रजक समाज औरंगाबाद,डॉ गोपाल राम राज्य उपाध्यक्ष बामसेफ बिहार ने संत गाडगे महाराज जी के तस्वीर के समक्ष दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्री बैठा ने कहा कि
बाबा संत गाडगे महाराज सामाजिक क्रांति के आधार स्तंभ एवं समाज सुधारक थे। जिन्होंने समाज के उत्थान के लिए अपने- आप को समर्पित कर दिया । उन्होंने कहा कि बाबा ने अपने संदेश में कहा था कि बेकार को रोजगार, प्यासे को पानी, भूखे को रोटी, बेघरों को मकान, अंधे लगड़े की सहायता, पशु पक्षियों एवं मूक प्राणियों की सेवा ही सच्चा धर्म है। समारोह का संचालन कर रहे कृष्णा बैठा ने कहा कि दीन-दुखियों की सेवा में समर्पित रहने वाले संत बाबा गाडगे जी महाराज ने समाज के उत्थान एवं समाज की कुरीतियों को दूर करने में अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि गाडगे बाबा ने मानवता की भलाई के लिए कई संदेश दिए हैं, जिसे आत्मसात करने की जरूरत है। जादूगर कुशवाहा विजय कुमार ने बताया कि संत गाडगे बाबा ने समाज से अंधविश्वास को नकारा और घूम-घूम कर शिक्षा का प्रचार प्रसार किया। उन्होंने कहा की गाडगे जी ने समाज मे छुवाछुत का भी विरोध किया। मंच पर उपस्थित विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि सह समाजसेवी ललित बैठा ने कहा कि वर्ष में एक दिन जयंती मनाने से कुछ नही होगा हमारा समाज को आगे बढ़ना है तो संत गाडगे महाराज जी की जयंती वर्ष के प्रत्येक दिन मनानी होगी। मौके पर हुसैनाबाद बैठा समाज अध्यक्ष जगनारायण बैठा, बिगन राम शिक्षक,डॉ कृष्ण कन्हैया बसपा जिला महासचिव पलामू,सुदर्शन बैठा,डॉ बी के रंजन,फुलेश्वरी बौद्ध,राम बचन बैठा,लालन बैठा,श्रवण बैठा पूर्व विधायक प्रत्यासी,जयश्री बैठा, जनेश्वर बैठा के साथ सैकड़ो धोबी समाज के महिला-पुरुष उपस्थित थे।