संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत का एसपी ने किया खुलासा

 


संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत का एसपी ने किया खुलासा


 फोटो परिचय। घटना का खुलासा करते एसपी कमलेश दीक्षित


 औरैया। घटना का खुलासा करते हुए एएसपी कमलेश दीक्षित ने  गुरुवार को कोतवाली सभागार में पत्रकारों को प्रेस वार्ता के दौरान  बताया कि महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मृतका के देवर इजहारुन हसन हाशमी पुत्र रईसुन हसन हाशमी की ओर से २6 फरवरी को एक तहरीर दी गई थी। जिसमें बताया गया कि उसके बड़े भाई अनहारुल हसन हाशमी जो साफ्टवेयर इंजीनियर है ने 25 फरवरी की रात अपनी पत्नी रविंद्र कौर उर्फ जोया हसन हाशमी की मारपीट कर हत्या कर दी है। तहरीर में यह भी बताया गया था कि उसका बड़ा भाई छोटी-छोटी बातों को लेकर अकसर झगड़ा करता रहता था। एएसपी ने बताया कि साफ्टवेयर इंजीनियर अनहारुल हासन ने  2012 में पश्चिम बंगाल निवासी रविंद्र कौर उर्फ जोया हाशमी से प्रेम विवाह किया था। अनहारुल हासन दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करता था। चार माह पहले ही अपनी प्रसूता पत्नी को लेकर फफूंद आया था। बताया कि उसके एक पांच साल का पुत्र निहारुल हसन हाशमी है। एएसपी ने बताया कि हत्यारोपी अनहारुल हसन नशे का आदी है। २५ फरवरी की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर उसने गुस्से में आकर पत्नी को बेड पर गिराकर उसके मुंह पर साल रखकर मुंह बंद कर दिया। जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से हत्यारोपी फरार हो गया था। जिसको गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गईं थीं। जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव राठौर ने एसआई मोहम्मद रईश, एसआई उपेंद्र सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल विक्रांत के साथ उसके घर पर छापा मारा। पुलिस को देखकरअनहारुल हसन ने भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान हत्यारोपी की शिनाख्त पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त शॉल, मोबाइल व 50 रुपये बरामद किए।