*रिपोर्ट:-धोपाप मीडिया सुपौल बिहार से बलराम कुमार की और चैनल पर रियल न्यूज अपडेट पाने व देखने के लिए लाईक,सब्सक्राइब व शेयर कीजिए।*
*अभिनंदन कप क्रिकेट टूनामेंट का हुआ फाइनल मैच*
समस्तीपुर ने सहरसा टीम को हराया।
सुपौल। सदर गाँधी मैदान में अभिनंदन कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मुकाबला खेला गया।समस्तीपुर एवं सहरसा टीम के बीच खेला गया।
जिसमें सहरसा की टीम को समस्तीपुर की टीम ने नौ विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मालूम हो कि पहले बल्लेबाजी करते हुए सहरसा टीम ने महज 65,रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
जबाब में उतरी समस्तीपुर की टीम ने मात्र दस ओवर पांच गेंद में एक विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया। इस तरह समस्तीपुर की टीम विजेता घोषित हुई।
मालूम हो कि अभिनंदन कप क्रिकेट टूर्नामेंट 14 फरबरी से 20 फरबरी तक खेले गए इस टूर्नामेंट में विहार भर के कुल आठ टीम ने भाग लिया। जिसमे पटना,गया,मुझफ्फरपुर, समस्तीपुर,खगड़िया,मधेपुरा,सहरसा, एवं सुपौल,की टीम शामिल हुई।
सदर बाजार के गांधी मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट में आज फाइनल मैच खेला गया जिसको आयोजित समारोह में सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत ने विजेता टीम समस्तीपुर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया वहीं खेल के प्रायोजक राधेश्याम पब्लिक स्कूल के निदेशक राधेश्याम यादव ने 51,हजार रुपये का इनाम भी दिया गया।
इसके अलावे उप विजेता टीम ,मैन ऑफ द मैच मेन ऑफ द सीरीज सहित अन्य को भी आकर्षक इनाम की राशि प्रदान की गई।
फाइनल मुक़ाबले में सैकड़ों की संख्यां में दर्शक मैदान के चारों ओर देखी गई।
साथ ही लोगो ने पूरे मैच का आनंद उठाया।
बाईट:-दिलेश्वर कामत,सांसद सम्बोधन।
बाईट:-ओमप्रकाश यादव,आयोजक