*अजय सोलंकी, गाज़ियाबाद।*
दिनांक 27 फरवरी 2020 को साहिबाबाद विधान सभा के शहीद नगर स्थित शिव दुर्गा मंदिर पर दिल्ली दंगे मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाया गया आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया।
श्रद्धांजलि देने वालो मे मनमोहन झा गामा, पाष॔द मौ कल्लन, जब्बार मलिक, अभय झा, वसीम, इदरीशी, देवेन्द्र गुप्ता, भूप झा, राजेन्द्र प्रसाद, हारून भाई, खुर्शीद खान, कालू राम, तरवेज, शानू, सोनू, नौशाद, कश्मीर सिंह यादव, नईम मंसूरी, राधेश्याम, गोगा सिंह आदि लोग उपस्थिति रहे।