समाजसेवी हिमांशी शर्मा को नोयडा में मिला सशक्त महिला सम्मान 2020

 


*अजय सोलंकी, नोएडा।*


सशक्त महिला सम्मान कार्यक्रम जिला नोएडा  में संम्पन हुआ।


दिनांक 16 फरवरी ग्राम सोरखा नोएडा में वोमेन एम्पावरमेंट संस्था ने सशक्त महिला सम्मान का कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें देश की 30 सशक्त महिलाओं का उनके द्वारा विभिन क्षेत्र में किये गए सामाजिक कार्य व योगदान के लिए सम्मान किया गया  ।
इस कार्यक्रम  में जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा को संस्था ने उनके द्वारा सामाजिक  एवम महिला उत्थान पर किये गए  उल्लेखनीय कार्यो के लिए उन्हें महिला सशक्त सम्मान से एवं शॉल ओढ़ाकर व  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस कार्यक्रम में देश विदेश की महान विभूतियां एवम सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे । 


इस अवसर हिमांशी शर्मा ने कहा कि महिलाओं का सम्मान व उनका कार्य ही उनकी पहचान है । समाज मे महिलाओं को आगे आना चाहिए एवं सामाजिक कार्यो में साथ चलना चाहिए ।
हिमांशी शर्मा ने सम्मान लेते हुए कहा कि ये सम्मान मेरा नही मेरी हर वो महिला का है जो मेरी संस्था जन मानव उत्थान समिति से जुड़ी है ये सम्मान उनकी मेहनत का फल है मैं ये सम्मान उनको समर्पित करती हूं । 


 इस कार्यक्रम में बबिता चौधरी ,रेनु शर्मा ,सुमन चौधरी ,ममता आर्य ,सीमा आर्या ,पूनम ,मंजू,सरिता,सारिका
आदि उपस्थित रहीं।