सभी धर्मों को एक साथ लेकर चलेंगे, हिन्दू मुस्लिम एकता को करेंगे मजबूत: अमर चौधरी

 


*अजय सोलंकी, गाज़ियाबाद।*


अमर चौधरी अल्पसंख्यक प्रभाग पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय अध्यक्ष के कार्यालय पर  हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष प्रिंस त्यागी द्वारा रवि यादव को साहिबाबाद नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसमें अमर चौधरी वह प्रिंस त्यागी ने सभी धर्मों को साथ लेकर चलने की बात की। और हिंदू मुस्लिम एकता को मजबूत करने के लिए अमर चौधरी के कार्यालय पर एक छोटी सी सभा की गई ।


जिसमें मौजूद रहे अमर चौधरी क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रिंस त्यागी हिंदू युवा वाहिनी जिला  अध्यक्ष  नव युक्त साहिबाबाद नगर अध्यक्ष रवि यादव व यामीन चौधरी, महेश कुमार, राहुल चौधरी, रिजवान चौधरी, फिरोज, पंकज राजपूत, ललित कुमार एवं बाकी सभी साथी  दिल्ली वासियों से अपील की गई।