*समाज मे दहेज प्रथा बन्द हो जाये तो बेटियों की संख्या में बृद्धि हो सकेगी- रामदास महाराज*
*-सामूहिक विवाह सम्मेलन सर्व समाज के लिए पुनीत कार्य- श्री भारद्वाज-*
*मेहगांव/भिण्ड-* मेहगांव जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में श्री श्री 1008 महंत रामदास जी महाराज के सानिध्य में मंगलवार को निब्याबन्धन सर्वजातीय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया इस दौरान 8 जोड़ों ने अग्नि के सात फेरे लेकर एक दूसरे के हम सफर बने सम्मेलन में पण्डित ओमप्रकाश पचौरी द्वारा हिन्दू रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराये गये
सामूहिक विवाह सम्मेलन में उपस्थित महंत रामदास जी महाराज ने आशीष बचन देते हुए कहा कि समाज मे इस तरह के आयोजन से एक समानता आती है समाज मे यदि दहेज प्रथा बन्द हो जाये तो बेटियों की संख्या में बृद्धि हो सकेगी मनुष्य को सुगमता से जीवन निर्वाह करने के लिए धर्म की डोर को पकड़कर चलना चाहिए धर्म मनुष्य को पाप से दूर रखता है
सामूहिक विवाह सम्मेलन में सपत्नीक उपस्थित समाज सेवी अशोक भारद्वाज ने परिणय सूत्र में बंधे सभी 8 जोड़ों को ट्रॉली बेग उपहार स्वरूप प्रदान किये उन्होंने इस दौरान अपने संबोधन में कहा जब किसी भी परिवार में बेटी बड़ी होने लगती है तो माता पिता को उसके विवाह के साथ साथ दान दहेज की चिंता सताने लगती है आज प्रत्येक समाज के लोग सामूहिक विवाह की ओर जुड़ रहे है और बहुत सारी ऐसी सामाजिक संस्थायें है जो इस प्रकार के आयोजनों में अग्रणी भूमिका अदा कर रही है उन्होंने आगे कहा कि सामूहिक विवाह एक अग्रणी पहल है इससे गरीब बर्ग के लोग जो कन्या के विवाह हेतु चिन्तित रहते है उनकी परेशानी हल हो जाती है उन्होंने आगे कहा कि 26 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन मेरे निज निबास ग्वालियर रोड मेहगांव पर श्री श्री 1008 दंदरौआ धाम के महंत रामदास जी महाराज के सानिध्य में 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है जिसके निशुल्क पंजीयन चल रहे है सामूहिक विवाह आयोजन समिति के सदस्य ग्रामीण क्षेत्र में जाकर सामूहिक विवाह सम्मेलन की जानकारी उपलब्ध करा रहे है इस पुनीत कार्य मे आप सभी लोग सहभागी बने इस मोखे पर रामबरन पुजारी जलज त्रिपाठी मनोज शर्मा देव चौधरी सन्तोष गोस्वामी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।