🔏 *रोडवेज के चालक-परिचालकों से वसूली की शिकायत की जांच अधर में*
परिवहन निगम के अलीगढ़ परिक्षेत्र में बुध विहार डिपो में चालक और परिचालक से ड्यूटी लगाने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। चालक और परिचालकों ने इसकी शिकायत कुछ दिन पूर्व बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह से की थी। चालक और परिचालकों का आरोप है कि ड्यूटी लगाने के नाम पर उनसे 100 से लेकर 500 तक की अवैध वसूली की जा रही है। वसूली भी जिसका जैसा रुट वैसी ही उससे वसूली की जाती है। जब इस मामले में आरएम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऐसा हो रहा है तो मामले में जांच कराई जाएगी। बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह ने बताया कि चालक परिचालकों की शिकायत को आरएम को भेज दिया गया था। इसमें क्या कार्यवाही हुई वह इसकी जानकारी करेंगे।
🔏 *रात्रि में हुई बारिश और ओलों में भी धरना स्थल पर डटी रही महिलाएं*
अलीगढ़ के शाहजमाल में सीएए और एनआरसी के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन भारी बारिश और ओलों में चलता रहा। बारिश ओले और तेज आंधी में भी महिलाएं धरना स्थल पर डटी रही। बारिश के बचने के लिए लाए गए त्रिपाल और पन्नी को प्रशासन ने महिलाओं तक पहुंचने ही नहीं दिया। लेकिन धरना दे रही महिलाओं धरना स्थल पर जमी रही। सोशल मीडिया पर रात्रि करीब 1 बजे का वीडियो खूब वायरल हुआ है।
🔏 *एएमयू में छात्रों के समर्थन में पंजाब से आए सिख धर्मगुरु*
एएमयू में चल रहे धरना प्रदर्शन में शुक्रवार को पंजाब से सिख समुदाय के धर्मगुरुओं आकर एएमयू छात्रों की हौसला अफजाई की। छात्रसंघ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फैजुल हसन ने बताया कि यह धर्म गुरु पंजाब से लेकर पूरे देश मे सीएए और एनआरसी के विरोध में हो प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। फैजुल हसन ने कहा कि केंद्र सरकार इस काले कानून को लाकर देश को तोड़ने का काम करना चाहती है। यह देश केवल हिन्दू, सिख, ईसाई और अन्य धर्मों को ही बचाने से नहीं बचेगा, मुस्लिम भी इसी देश के लोग है सभी को साथ लेकर देश बचाया जा सकता है। फैजुल हसन ने कहा कि इसके साथ ही छात्र अपनी मांगों को लेकर अडिग है और जब तक एएमयू वीसी, रजिस्ट्रार और डीएसडब्ल्यू को नहीं हटेंगे तब तक छात्र प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र 72 घंटे की हड़ताल करने जा रहे हैं।
🔏 *आप पहले तय करे कि वह शाहीनबाग के समर्थन में है विरोध में : मुकेश कुमार सिंह*
भाजपा युवा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। संजय सिंह ने अपने बयान में कहा था कि साइन बाग का धरना केंद्र सरकार के हाथों में है। वह अगर चाहे तो धरना खत्म करा सकती है। क्योंकि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन होती है। मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि आप पार्टी के सांसद पहले यह तय करें कि वह साइन बाग के धरने के समर्थन में है या नहीं? उन्होंने कहा कि आप पार्टी के नेता दोहरे बयान देने में माहिर हैं। इनकी पार्टी एक तरफ तो वह साइन बाग के धरने में शामिल है और दूसरी और कहती है कि धरना समाप्त करना हमारे हाथ में नहीं है।
🔏 *महाशिवरात्रि पर प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा*
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अलीगढ़ महानगर के जयगंज क्षेत्र के विशंभर नगर स्थित प्राचीन नागेश्वर महादेव मंदिर पर श्री भोलेनाथ के विग्रह स्वरूप की विधिवत पूजा-अर्चना अपरजिलाधिकारी नगर राकेश मालपानी व आहुति अध्यक्ष अशोक चौधरी ने की। तत्पश्चात शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर मंदिर व्यवस्थापक मनोज अग्रवाल बुक, सामाजिक कार्यकर्ता रवि राठी, युवा क्रांति मंच के विमल वार्ष्णेय, ललित सक्सैना,मकुल वार्ष्णेय,शिव कुमार,विक्की,भाई जी,निर्मल माहौर,सतीश आदि मौजूद रहें।
🔏 *महाशिवरात्रि के पर्व पर कांग्रेस ओबीसी विभाग ने लगाया सेवा शिविर*
महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर जगह जगह कांवड़ियों के सहायतार्थ सेवा शिविर लगाये गए I कोल विधानसभा के गाँव मडराक में एवं ज़िला कांग्रेस कमेंटी ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र कुमार लोधी ने बन्नादेवी स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल के पास शिव भक्त कांवड़ियों के सहायतार्थ कांवड़िया सेवा शिविर लगाया। शिविर में कांवड़ियों को फल, दूध, मिठाई और आवश्यकतानुसार दवाईयाँ दी गई। इन शिविरों में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पहुंचे और उन्होंने श्रद्धालु कांवड़ियों को फल इत्यादि वितरित किये। इस अवसर में विनेश कुमार सिंह, शाहिद खान, अविनाश शर्मा, डॉ. राकेश सारस्वत, आनंद बघेल, पिंकू बघेल ने भी सेवा कार्यों में अपना सहयोग दिया I
🔏 *बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ कि गई बैठक*
डीएम अलीगढ़ चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को नकल विहीन कराने को लेकर एसएमबी इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक की बैठक हुई। जिसमें संयुक्त शिक्षा निदेशक जितेंद्र मलिक ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक कड़ाई के साथ अपने कर्तव्य का पालन करते हुए नकलविहीन परीक्षाए सम्पन्न कराये। एडीएम वित्त विधान जायसवाल ने कहा कि शासन व प्रशासन की सख्ती के कारण नकल माफियाओं के मंसूबों को सफल नही होने दिया। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे किसी भी स्थिति में बंद नहीं होने चाहिए। केंद्र व्यवस्थापक अपने कंट्रोल रूम में बैठकर परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे व वॉइस रिकार्डर पर नजर रखेंगे। केंद्र पर अगर नकल होती पाई जाती है तो केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर डीआईओएस धर्मेंद्र शर्मा, एडीआईओएस दीप्ती वार्ष्णेय सहित केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।
🔏 *15 फरवरी से लापता व्यक्ति जौनपुर में मिला*
थाना गांधीपार्क क्षेत्र के सिंधौली के रहने वाला 44 वर्षीय विपिन पुत्र उदयवीर सिंह 15 जनवरी से लापता था। 18 फरवरी को जौनपुर स्थित किराकत सीएचसी से विपिन के परिजनों को फोन आया कि वह सीएचसी में भर्ती है। परिजन जब सीएचसी पहुंचे तो उसकी हालत बहुत ही गंभीर थी। परिजनों ने बताया कि वह उसे लेकर अलीगढ़ आ रहे थे रास्ते मे ही विपिन ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने गांव के दो लोगों पर घर से बुलाकर ले जाने आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि गांव के बिट्टू और दिनेश पुत्रगण सुरेंद्र सिंह से पिछली होली पर झगड़ा हुआ था। तभी से यह लोग उससे रंजिश मानते थे। परिजनों ने इसकी तहरीर थाना गांधीपार्क में दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
🔏 *पुलिस ने चेकिंग मे 08वाहनों के किए चालान, 1 वहान को किया सीज*
पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में शुक्रवार को 08 वाहनों के चालान किए और 1 वाहन को सीज किया। इसके साथ ही पुलिस ने 4000 रुपए शमन शुल्क वसूल किया है। जनपद में पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही में 32 लोगों को गिरफ्तार किया।