रिठौरा मालनपुर क्षेत्र में शासकीय कार्यों में धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है चंबल का अवैध रेत

 


रिठौरा मालनपुर क्षेत्र में शासकीय कार्यों में धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है चंबल का अवैध रेत



गेम रेंज मुरैना के संरक्षण में फल-फूल रहा है रेत का अवैध कारोबार कोई कार्यवाही नहीं प्रशासन मौन



मुरैना----राठौरा मालनपुर क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध रेत का कारोबार फल फूल रहा है यह रेत का अवैध कारोबार गेम रेंज मुरैना के संरक्षण में फल फूल रहा है जहां आए दिन लगभग 300 से 500 ट्रैक्टर ट्रॉलीयां अवैध रेत लेकर दिन-रात धड़ल्ले से चल रहे हैं जगह-जगह लगभग 100,200,टोलियां डंपिंग पड़ी हुई है लेकिन प्रशासन बेखबर होकर मौन बना हुआ है इतना ही नहीं शासकीय कार्यों में धड़ल्ले से अवैध चंबल का रेत उपयोग किया जा रहा है दैनिक मीडिया पक्ष समाचार पत्र द्वारा ,,मालनपुर से विचोला मार्ग पर बनने वाली सड़क में धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है चंबल का अवैध रेत,,नामक शीर्षक से पूर्व में खबर को  प्रमुखता से प्रकाशित किया था लेकिन फिर भी चंबल का अवैध रेत तथा परीक्षा के खेतों से निकलने वाला अवैध रेत धड़ल्ले से सीसी रोड रिठौरा कला में एवं पुलिया बनाई जा रही हैं उनमें तथा मालनपुर मिक्सर प्लांट पर उपयोग किया जा रहा है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह रेत मालनपुर में धड़ल्ले से लगभग दो-तीन सौ ट्रॉली मिक्सर प्लांट पर अभी भी डंप पड़ा हुआ है एवं पानी की टंकी के पास पुरानी फैक्ट्री में भी यह रेत डंप 100,200,ट्रॉली पड़ा हुआ है गौरतलब है कि यह अवैध रेत चंबल एवं परीक्षा से मालनपुर तक ग्वालियर तक सप्लाई किया जा रहा है जिसमें सूत्रों से जानकारी मिल रही है के प्रति थाने पर ₹200 रुपए ट्रोली दिया जाता है इस प्रकार से यह अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली धड़ल्ले से रेत लेकर आसानी से निकल रहे हैं तथा शासकीय कार्य में इस रेत का उपयोग किया जा रहा है फिर भी वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी चैन की नींद सो रहे हैं इससे स्पष्ट होता है अवैध रेत उत्खनन माफियाओं ने प्रशासनिक अधिकारियों को खरीद लिया है या फिर प्रशासनिक अधिकारी उत्खनन माफियाओं से खौफ खाए हुए हैं इसलिए कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं होती है जब ऐसे विषय पर वन मंडल अधिकारी मुरैना को कॉल किया गया तब वन मंडल अधिकारी मुरैना का कॉल ही रिसीव नहीं हुआ तब गेम  रेंज अंबाह के रेंजर से बात की गई तो उन्होंने बताया यदि आप डी,एफ, ओ,से एक बार आप बात करले इधर से मैं भी कर लेता हूं सभी फोर्स इकट्ठा होकर कार्रवाई करेगा क्योंकि यह बड़ी कार्रवाई है।अब देखना यह है कि क्या शासकीय कार्यों में अवैध रेत उपयोग को रोका जाता है या नहीं