रंगोली बनाकर दिया जल बचाओ एवं स्वच्छता अपनाओ का संदेश-*                            

 


                     


*रौन/भिण्ड-* रौन क्षेत्र के गौरई गांव मे शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र संगठन व रामजानकी युवा मण्डल के तत्वावधान में स्वछता जागरूकता एवं श्रमदान कार्यक्रम के तहत गौरई गांव के मिडिल स्कूल प्रांगण में रंगोली बनाकर स्वच्छता व जल बचाओ का संदेश दिया गया। इस मौके पर रामजानकी युवा मण्डल की अध्यक्ष रेखा सिहं ने कहा कि गर्मियों का मौसम आने बाला है इस बीच समाज में जल संकट न आये इस लिये हमें मिलजुलकर श्रमदान कर सोक्ता गड्डे तालाब गहरीकरण नालियों की सफाई हेडपम्मो के आसपास साफसफाई एवं अन्य प्रकार गतिविधियों में हमें बड़ी कर हिस्सा लेना चाहिए एवं जल बचाकर जीवन बचाया जा सकता है स्वच्छता अपना कर बीमारियों से बचा जा सकता है इस लिये हम आगे आयें पहल जगायें सभी को जागरूक करें।।  युवा समाज सेवी व युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रौन अमायन जितेन्द्र सिंह चौहान जीतू भैया ने भी युवक युवतियों के जागरूक करते हुये कहा कि स्वच्छता मे ही  सुन्दरता निहित है जहां स्वच्छ बाताबरण होगा निश्चित ही वहां किसी भी प्रकार की बीमारियां नही पनप सकती है हमे साफ सुथरा रहना चाहिए एवं दूसरों को भी प्रेरित करें।  पुष्पा राजावत ने भी कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन व रामजानकी युवा मण्डल हमें लोगो को नित नये नये कार्यक्रमों का आयोजन करता रहै है और लोगो को निरंतर जागरूक करने का काम कर रहा है जिसका परिणाम आज गांव मे देखने को मिल रहा है जहां भी जायें तो सुनने को मिलता है कि यह कार्य रामजानकी युवा मण्डल ने किया है।  कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राजीव कुमार शर्मा सत्यकुमार शर्मा अशोक सिहं चौहान राम बिहारी ओझा प्रदीप बिनय सिहं खुशी चौहान काब्या चौहान काजल जादौन रोहन सिहं जादौन भान सिहं जादौन मिथिलेश चौहान जयवीर सिहं आदर्श सिहं रिषभ सिहं आदि लोग मौजूद रहे।