.................................................
रीवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे पदस्थ ए डी पी सी रमसा पी एल मिश्रा की मनमानी और स्वेक्षाचारिता थमने का नाम नही ले रही है।उनकी मनमानी स्वेक्षाचारिता और भ्रश्टाचार के कारनामे एक एक कर के उजागर हो रहे हैं।फिर भी वरिष्ठ अधिकारियों की सह के कारण उनकी सेहत पर कोई असर नही पड़ रहा है।शासन की योजनाओ का व्यक्तिगत भ्रमण के लिये दुरुपयोग कर माखौल उड़ाया जा रहा है।इससे जहाँ एक ओर विभाग की किरकिरी हो रही है वही दूसरी ओर रमसा प्रभारी के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ताजा मामला शिक्षकों के एक्सपोजर विजिट को लेकर है।जिसमे आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को विभिन्न विषयों के चिन्हित शिक्षकों की सूची भेजकर पाँच दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर बंगलौर भेजने के निर्देश दिये थे।जिसमे स्पष्ट निर्देश दिये गये थे की सम्बंधित शिक्षकों को सूचित कर उनकी सहमति शीघ्र वरिष्ठ कार्यालय को भेजें।किन्तु ए डी पी सी रमसा पी एल मिश्रा यहाँ भी अपनी मनमानी से बाज नही आये और सूची मे जिन शिक्षकों के नाम थे उन्हे बिना जानकारी दिये अपने चहेते शिक्षकों को बंगलौर ले गये।इतना ही नही वे खुद भी गणित विषय के शिक्षक के रूप मे बंगलौर भ्रमण पर चले गये।इस प्रकार गणित विषय के अन्य शिक्षकों को नवाचार और प्रशिक्षण से वंचित कर उन्होंने शासकीय बजट और सुविधाओ का उपयोग खुद के बंगलौर भ्रमण के लिये किया जबकि आयुक्त द्वारा भेजी गई सूची मे उनका नाम कही भी नही था।
ए डी पी सी रमसा पी एल मिश्रा की इस मनमानी से गणित सहित अन्य विषयों के शिक्षकों मे भारी असन्तोष व्याप्त है जिसकी शिकायत कलेक्टर सहित विभागीय स्तर पर उच्च अधिकारियों से करने की तैयारी है।देखना है ए डी पी सी की इस मनमानी पर कलेक्टर एवं विभाग क्या कार्यवाही करता है या विभाग ए डी पी सी की मनमानी के आगे नतमस्तक नजर आता है
रमसा प्रभारी की मनमानी,एक्सपोजर विजिट को बनाया निजी भ्रमण का साधन