*अजय सोलंकी, गाजियाबाद।*
कवि नगर अग्रसेन वाटिका एनडीआरएफ महाराष्ट्र युवा मंडल, हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट, परमार्थ समिति, संयुक्त व्यापार मंडल के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना दिवस के रूप में मनाई छत्रपति शिवाजी की जयंती I सर्वप्रथम समाजसेवियों, राजनीतिक जनप्रतिनिधियों द्वारा हिंदू हृदय सम्राट महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भगवा ध्वज लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया I
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीके शर्मा हनुमान ने कहां की छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती निश्चित रूप से समाज को सिर्फ जागृत करेगा बल्कि समाज में एकता का संदेश भी देगा आज पहली बार वृद्ध पैमाने पर छत्रपति शिवाजी महाराज का जयंती समारोह मनाया जा रहा है समाज को जागरूक करते हुए बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि महापुरुषों की जयंती पर हम लोगों को यह सीख देता है कि समाज और देश हित में निस्वार्थ भाव से काम करने वालों को समाज हमेशा याद करता है I इस अवसर पर एनडीआरएफ कि मीडिया प्रभारी वसंत पावडे एवं महाराष्ट्र युवा मंडल के प्रतिनिधि ने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था उनका पूरा नाम शिवाजी शाहजी राजे भोसले था छत्रपति शिवाजी महाराज को नौसेना का जनक, गुरिल्ला लड़ाई का जनक एवं भारत के सबसे बहादुर शासकों में से एक माना जाता है I उन्होंने अपने शासन में अस्त मंडल शासक बनाया था जिसमें सभी जातियों धर्मों के मंत्री थे I
परमार्थ समिति के चेयरमैन वी के अग्रवाल ने कहा कि यह हमारे देश का सौभाग्य है कि ऐसे ऐसे वीर सपूतों ने हमारे देश में जन्म लिया हम ऐसे सपूतों को नमन करते हैं और अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं वास्तव में छत्रपति शिवाजी महाराज का सारा संघर्ष उस कट्टरता और उद्दंडता के विरुद्ध था जिससे औरंगजेब जैसे सासको और उसकी छत्रछाया से पलने वाले लोगों ने अपना रखा था 1674 की ग्रीष्म ऋतु में शिवाजी ने धूमधाम से सिंहासन पर बैठ कर स्वतंत्र प्रभुसत्ता की नींव रखी दबी कुचली जनता को उन्होंने भयमुक्त किया व्यापार मंडल के चेयरमैन अशोक भारती ने कहा कि छत्रपति शिवाजी बुद्धिमानी शौर्य वीर और दयालु शासक थे इसलिए उन्हें एक वीर एवं अमर स्वतंत्रता सेनानी स्वीकार किया जाता है यूं तो शिवाजी पर मुस्लिम विरोधी होने का दोषारोपण किया जाता है पर यह सत्य नहीं कि उनकी सेना में तो अनेक मुस्लिम नायक एवं सेनानी थे तथा अनेक मुस्लिम सरदार और सूबेदार ऐसे लोग भी थे I
इस अवसर पर ..... महेश कुमार राहुल झा अमर दत्त शर्मा आरती शर्मा संदीप त्यागी करंट क्राइम के चेयरमैन मनोज गुप्ता अरविंद कुमार तेवतिया. मौजूद थे