पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात व्यक्तियों ने की फायरिंग

 


पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात व्यक्तियों ने की फायरिंग



गाड़ी में लगी गोली बड़ी अनहोनी होने से टली



ग्वालियर-----पुलिस थाना उठीला के अंतर्गत आने वाले ग्राम भटपुरा साहनी में अज्ञात व्यक्तियों ने पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग पर गोली चला दी जिसमें बड़ी अनहोनी होने से टली
भटपुरा सानी निवासी रामनाथ पाठक ने बताया कि 29 जनवरी 2020 को गांव के ही नामजद आरोपियों ने मेरे भाई की हत्या कर दी थी जिसमें पुलिस थाना उठीला में हत्या का केस दर्ज है जिसमें से पुलिस ने एक मुलजिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा तीन अन्य मुलजिम फरार  हैं जिसके चलते फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को एवं पुलिस थाना उटीला को शिकायती आवेदन पत्र देकर मुलजिमों की गिरफ्तारी की मांग की थी जिसमें आज दिनांक तक मुलजिमों की गिरफ्तारी नहीं हुई जिससे फरियादी व फरियादी के परिवारी जनों का गांव में आना-जाना मुश्किल हो रहा है इसी के चलते कल दिनांक 22 फरवरी 2020 को फरियादी राम नाथ पाठक अपने गांव में खेती देखने के लिए गया था उसी समय वापस आने पर रास्ते में किन्ही तीन अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग कर दी जिससे फरियादी की बोलेरो गाड़ी में गोली लगी जिससे फरियादी की गाड़ी का शीशा टूट गया है फरियादी की माने तो फरियादी द्वारा बताया गया कि फरारी में चल रहे तीन नामजद आरोपियों ने हमारे ऊपर गोली चलाई हमारे द्वारा पुलिस थाने में नाम भी बताए गए लेकिन पुलिस ने नामजद आरोपी न करते हुए अज्ञात आरोपियों पर कार्रवाई की है तथा हमारे ड्राइवर को मारपीट कर धमकी दी गई जिससे फरियादी का ड्राइवर भी भयभीत है तथा फरियादी का आरोप है कि इस प्रकार का व्यवहार मेरे ड्राइवर के साथ किया गया है तो इस प्रकार से मेरी गाड़ी पर कोई भी ड्राइवर गाड़ी चलाने के लिए तैयार नहीं होगा यह पुलिस का कृत्य सामने आया है हालांक में  पुलिस थाना उटीला के थाना प्रभारी द्वारा बताया गया है कि एक मुलजिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है तथा तीन मुलजिम फरार हैं उन पर इनाम भी घोषित करवा दी गई है तथा उनकी संपत्ति कुर्क करने की भी कार्यवाही की जा रही है आज फायरिंग फरियादी पर हुई है उसकी जानकारी मिली है उसकी जांच कर उसमें कार्यवाही की जा रही है इस प्रकार पुलिस का ढीला रवैया फरियादी के लिए हानिकारक हो सकता है जिसमें इतने समय  होने के बावजूद भी मुलजिम ओं की गिरफ्तारियां ना होना एक फरियादी की जान को खतरा बना हुआ है जबकि फरियादी का आरोप है कि उसके परिवारी जन चैन से गांव में ही रह रहे हैं तथा फरार मुलजिम भी वही आस-पास घूमते रहते हैं इस प्रकार फरियादी का गांव में भी जाना मुश्किल हो गया है आज गाड़ी में गोली लगने से कोई जनहानि ना होने पर बड़ी घटना घटित होने से टली, अब देखना यह है कि क्या मुलजिम गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोई ठोस कदम उठाएगी या नहीं।



          इनका कहना है कि,


फरियादी है रामनाथ पाठक भटपुरा में अपने खेत से वापस हो रहे थे तो उन पर किसी तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की गई है जिस पर से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 307 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।


             नागेंद्र सिंह
     अनुविभागीय अधिकारी।          (पुलिस)अनुभाग बेहट जिला      ग्वालियर