मुरैना अवधेश शर्मा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ असित यादव के निर्देशअनुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष बागरी व अनुविभागीय अधिकारी कैलारस श्री राजेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पहाड़गढ़ श्री बाल्मीकि चौबे द्वारा मैं फोर्स के ₹5000 का इनामी हन्ना उर्फ जितेंद्र धाकड़ निवासी सुनहरा रोड थाना पहाड़गढ़ ब₹2000 रुपए के इनामी राजू पुत्र सोनेराम उम्र 27 साल निवाशी पार के हनुमान गली कैलारस को आज दिनांक 28,2 , 2020 को सबलगढ़ से गिरफ्तार किया आज दिनांक 28,2, 2020 मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे द्वारा मैं फोर्स के अपराध क्रमांक 126 बटे 17 धारा 34 tu आबकारी एक्ट के फरार इनामी बदमाश हन्ना उर्फ जितेंद्र धाकड़ निवासी सुनहरा रोड थाना सबलगढ़ बअपराध क्रमांक 59 बटा 14 धारा 392 ताहि 11,13 एमपी डीके एक्ट अपराध क्रमांक 79 बटा 14 धारा 392 ताहि 11,13 एमडीपीके एक्ट के फरार इनामी बदमाश राजू पुत्र सोनेराम बसेडिया उम्र उ 27 साल निवासी पार के हनुमान गली कैलारस को सबलगढ़ से गिरफ्तार किया हन्ना उर्फ जितेंद्र करीब 3 साल से राजू 6 साल से फरार था श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना द्वारा जितेंद्र पर 5000 रुपए राजू पर 2000 रुपए कुल तीनों प्रकरणों में इनाम घोषित किया था गिरफ्तारी करने में सराहनीय भूमिका पहाड़गढ़ थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे सहायक उपनिरीक्षक बीएस भदोरिया आरक्षक 267 हरिशंकर आरक्षक 229 भैरो आरक्षक 966 राजेश कुमार आरक्षक 1078 प्रदीप जाट आरक्षक 207 हरेंद्र की सराहनीय भूमिका रही थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे उनकी टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की