पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई तो दबंगों ने दबंगई दिखाई

 


पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई तो दबंगों ने दबंगई दिखाई 


कानपुर: (सूरज कश्यप/गुड्डू सिंह) 20 फरवरी 2020 थाना बर्रा क्षेत्र में दबंगों द्वारा दबंगई की सारी हदें पार की जा रही हैं बीते दिनों बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी गांव में एक नाबालिग छात्रा के साथ कुछ दबंगों ने छेड़छाड़ की थी जिसका विरोध छात्रा द्वारा किया गया था और शोर-शराबा सुनकर छात्रा के परिजन जब छात्रा को बचाने पहुंचे थे तो अचानक दबंग और भड़क उठे और परिजनों व छात्रा को बुरी तरह पीट दिया था । जिससे  छात्रा व छात्रा के बहनोई की हालत काफी गंभीर बनी हुई है ।