पुलिस को देख कर रेत से भरे डंपर छोड़कर भागे चालक, पुलिस ने की कार्यवाही*

 


*पुलिस को देख कर रेत से भरे डंपर छोड़कर भागे चालक, पुलिस ने की कार्यवाही*


 *लवकुशनगर* नवागत पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ द्वारा जिले के थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देशन पर पुलिस थाना प्रभारी लवकुशनगर राकेश साहू द्वारा रेत के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के आशय से एवं क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से रात्रि गश्त तेज कर दी गई है।  रात्रि गश्त के दौरान लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बागमऊ तिगेला पर मंगलवार-बुधवार की रात्रि में रेत का अवैध परिवहन कर रहे तीन डंपर वाहनों को पुलिस ने रोका पुलिस को देख कर दो डंपर वाहन के चालक मौके से वाहनों को छोड़कर एवं उन्हें लॉक कर भाग निकले, वाहन चालकों के भागने से स्पष्ट है कि रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था । हालांकि पुलिस थाना लवकुशनगर द्वारा तीनों  वाहनों के पहियों की हवा निकाल कर तीनों वाहन एवं चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर दी गई है।


      *लवकुशनगर से* 
    mp7 न्यूज़ के लिए
 *छोटू खान के साथ* 
स्टार समाचार +छतरपुर टाइम्स 
         (संवाददाता) 
*मुन्ना राजपूत की रिपोर्ट*