पुलिस अधीक्षक ने शहर के डार्क स्पॉट्स का किया भ्रमण,उतरे सड़क पर*

 


*पुलिस अधीक्षक ने शहर के डार्क स्पॉट्स का किया भ्रमण,उतरे सड़क पर*


 पुलिस अधीक्षक सतना ने डार्क स्पॉट्स का मोटरसाइकिल से किया भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। अवैध तरीके से रात में बैठने वाले शराब का सेवन करने वाले संदिग्ध स्थानों को चेक किया, पुलिस अधीक्षक रियाज इकवाल ने घूम घूम कर निर्देश दिया की नियमित मोटरसाइकिल से चेकिंग की जाए। पुलिस अधीक्षक कोतवाली थाना क्षेत्र से होते हुए सराफा मार्केट,पन्नी लाल चौक,अस्पताल,सिविल लाइन, मुख्तियार गंज सिद्धार्थ नगर से होते हुए बिड़ला रोड तक भ्रमण किए।  पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस सीएसपी रक्षित निरीक्षक टीआई कोलगवा आदि रहे मौजूद।।