अजय सोलंकी, लोनी।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व लोनी नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने गांव बसी मे चौधरी कवंरसैन कबड्डी एकेडमी के दुारा कबड्डी खेल के क्षेत्र मे विभिन्न प्रतियोगिताओं मे जनपद, प्रदेश, राष्ट्रीय व प्रो कबड्डी लीग प्रतियोगिता मे स्वर्णपदक, रजतपदक, जीतने वाले छोटे से लेकर बडे खिलाड़ियों को सम्मानित किया । ग्राम वासियों ने मनोज धामा को फूल-माला पहनाकर एवं शोल ओढाकर स्वागत किया । कार्यक्रम के समापन पर सभा के अध्यक्ष के दुारा मनोज धामा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सभी को संबोधित करते हुये मनोज धामा ने कहा कि हर गांव मे प्रत्येक खेल के लिये अपार प्रतिभाओं की भरमार है युवा शक्ति मे खेल के प्रति एक जुनून है जो खेल को लेकर दिखायी देता है गांव बसी पीढियों से कबड्डी के खेल का सरदार रहा है यँहा से पूर्व मे भी कई राष्ट्रीय खिलाडी निकले हैं जिन्होंने अपने गांव का नाम विश्व पटल पर अंकित किया है ।क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं को मेडल देकर सम्मानित किया तथा उनकी हौसलाअफजाई करते हुये हर समय हर स्थिति-परिस्थिति मे खिलाडियों के साथ खडे रहने का भरोसा दिया तथा कहा कि किसी भी खिलाडी को किसी भी स्तर पर यदि मेरी किसी सहायता की जरूरत होगी मै हमेशा उनके साथ खडा मिलूंगा बस आप सभी बच्चे व युवा साथी ईमानदारी के साथ कठिन परिश्रम करे तथा अपने खेल के साथ ईमानदारी का जज्बा बनाये रखे ऐसी उनकी कामना है ।
इस अवसर पर गांव के बडे बुजुर्ग सतेन्द्र मुंशी, जितेन्द्र सिंह,शिव कुमार शर्मा,तेजपाल सिंह,ओंमपाल सिंह,ब्रह्म सिंह, साहब सिंह, सहंसरपाल सिंह दरोगा जी,विकास कुमार, विरेन्द्र सिंह, प्रमोद कप्तान, मोनी, पवन, अरविन्द, कविन्द्र, कृपाल चौधरी, रविन्द्र कुमार, राज सिंह, ब़बलू भूरा, विशाल, अर्पित, अमित, सहित हजारों की संख्या मे गांव के युवा साथी उपस्थित रहे ।