पिछड़ा वैश्य समाज का महाकुंभ 23 को, तैयारी पर चर्चा l
पिछड़ा वैश्य महाकुंभ की तैयारी के लिए हुई बैठक I
लालगंज, प्रतापगढ़ I 23 फरवरी को प्रयागराज में होने वाले पिछड़ा वैश्य महाकुंभ की तैयारी (समीक्षा) बैठक प्रतापगढ़ सांसद प्रतिनिधि भाजयुमो जिला महामंत्री लोकेश गुप्ता जी के नेतृत्व में ब्लॉक सांगीपुर के घुइसरनाथ धाम, देऊं, उस्मानपुर आदि गांवों में जगह-जगह जाकर स्थानीय लोगों के साथ में बैठक कर चर्चा हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला मंत्री भाजपा अजय वर्मा ने की और अजय वर्मा ने कहा कि विधानसभा रामपुर खास से हजारों की संख्या में लोग कार्यक्रम में जाएंगे l बैठक में सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि 23 फ़रवरी को के. पी. ग्राउण्ड प्रयागराज में पिछड़ा वैश्य महाकुंभ में भारी जन बल के साथ रामपुर खास के लोग शामिल होंगे। प्रान्तीय रैली में माननीय केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे व विशिष्ट अतिथि में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह पटेल रहेंगे। पिछड़ा वैश्य समाज के संयोजक प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता भी रहेंगे। बैठक में सांगीपुर मंडल महामंत्री भाजपा अनिल गुप्ता, रामदेव गुप्ता, शिव कुमार पुष्पाकर, रमेश, पवन सरोज, शुभम तिवारी, रिंकू वर्मा , बृजेंद्र वर्मा, चंदन विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे I