*पत्रकारों की आवश्यक बैठक 1 मार्च को*
मध्य्प्रदेश सरकार और जनसंपर्क विभाग द्वारा छटनी और छानबीन के नाम पर प्रदेश के समस्त दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, अर्धवार्षिक, और वार्षिक समाचार पत्रों के विरुद्ध की जा रही नियम विरुद्ध कार्यवाही और हट धर्मी के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाना है प्रदेश के समस्त पत्रकार संगठनों, समाचार पत्र मालिकों, एवं छोटे बड़े सभी पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक आगामी 1 मार्च को दोपहर 2:00 बजे रविंद्र भवन स्थित अप्सरा रेस्टोरेंट में आयोजित की जा रही है सभी पत्रकार बंधुओं से निवेदन है कि अवश्य आएं और एक संयुक्त घोषणा पत्र बनाने हेतु अपने विचार व प्रस्ताव से अवगत कराएं ताकि एक सफल कार्यक्रम कर सरकार से अपनी मांगे मनवाई जा सके
*अब भी ना सम्भले तो मिट जाओगे यारों*
*दास्ता भी नहीं होगी तुम्हारी दास्तानों में*
आयोजक
भोपाल वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन