परियोजना प्रभावित ग्राम पंचायतों के मध्य वॉलीबॉल मैच का आयोजन

 


परियोजना प्रभावित ग्राम पंचायतों के मध्य वॉलीबॉल मैच का आयोजन


दिबियापुर ।  एनटीपीसी की नैगम सामाजिक दायित्व नीति के अंतर्गत औरैया परियोजना द्वारा बीते मंगलवार व बुधवार  को परियोजना प्रभावित ग्राम पंचायतों के मध्य  ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य हेतु दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आवासीय परिसर स्थित वॉलीबॉल मैदान में किया गया।
प्रतियोगिता के पहले दिन जमुहाँ एवं सींगनपुर-परवाहा के बीच एवं दूसरे दिन कैंजरी एवं वैसुंधरा के बीच लीग मैच खेले गये, इन लीग मैचों में विजयी टीमों, क्रमशः जमुहाँ एवं कैंजरी के बीच अंतिम फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें सीधे सेटों में जीत हासिल कर कैंजरी पंचायत ने विजय प्राप्त कर एनटीपीसी औरैया द्वारा प्रायोजित ट्रॉफी पर कब्जा किया। अंत में इस आयोजन के मुख्य अतिथि  दिवाकर कौशिक जी, परियोजना प्रमुख (औरैया) ने विजेता टीम को बधाई संदेश के साथ-साथ प्रतिभागी टीमों का उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।