परानीपुर में श्री शुदृस्टि मुक्तिधाम मंदिर में लगा भक्तों का रेला
परानीपुर में श्री शुदृस्टि मुक्ति धाम शिव मंदिर में झांकी निकाली गई
उरुवा(प्रयागराज) उरुवा क्षेत्र अंतर्गत परानीपुर गांव में श्री शुदृस्टि मुक्तिधाम शिव मंदिर मेंआज शिवरात्रि पर भक्तों द्वारा दिव्य आरती और भव्य झांकी निकाली गई, जिसमें भक्तों का मानना है कि कई वर्षों पुराना मंदिर है और चमत्कारी मंदिर है, इसमें महंत आद्या प्रसाद शुक्ला ने कहा कि जो भी भक्त यहां सच्चे दिल से मन्नत मांगता है पांच सोमवार में उनकी सारी मुरादें पूर्ण करते हैं बाबा भोलेनाथ, सभी भक्तों ने भगवान शिव मंदिर में बेलपत्र, तिल, बेर, वआम के बौर को शिव जी के मूर्ति पर अर्पण किया, व भक्तों ने पूजा-अर्चना के साथ भगवान शिव की जयकारे लगाए, भक्तों में मुख्य रूप से योगेश प्रसाद शुक्ला, राजधर शुक्ल, अशोक शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, अरुण तिवारी, पवन दुबे, नीरज मिश्रा, आदि भक्तगण शिव मंदिर प्रांगण में मौजूद रहे |