पंकज कुमार अग्रवाल का रुद्राभिषेक . रिपोर्ट : के .रवि ( दादा ) ,
कुछ लोग ज्यादातर समाजसेवा के साथ साथ भगवान की हर पुजाअर्चा में काफी शरिक रहते है . ऐसे लोगो ने हैदराबाद के एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार अग्रवाल देश के किसी भी हिन्दू त्यौहार को ना भूलकर अपने परिवार के एवम् भक्तों के साथ मनाते ही मनाते हैं .जिसे के अग्रसेन महाराज गैऊशाला में उन्होंने भगवान शिव के मंदिर में सभी भक्तो के मंगल कामना हेतु देवा दी देव महादेव जी का रुद्राभिषेक किया .जिसमें पंकज अग्रवाल के साथ साथ उनकी पत्नी प्रियंका अग्रवाल , प्रखर अग्रवाल और राजकमल भट्टर के साथ साथ कई भक्त मौजूद थे .
पंकज कुमार अग्रवाल का रुद्राभिषेक