पानी निकलने को लेकर हुई मारपीट एक हुआ जख्मी
दिबियापुर / औरैया। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अजबपुर में नाले में पानी को निकालने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसको लेकर के एक पक्ष ने एकराय होकर एक व्यक्ति को जमकर मारा पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने विमल कुमार पुत्र दयाराम निवासीअजबपुर की शिकायत पर रामबाबू पुत्र जयपाल, गुड्डू पुत्र जयपाल ओम पुत्र जयचंद जैकी पुत्र रामकिशोर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है। जब वह खेत पर नाले से पानी लगाए हुए था तो वहां पर उपरोक्त लोग पहुंच गए और उसको पानी लगाने से मना करने लगे। जब उसने कहा तो उसे गाली गलौज करने लगे। ज्यादा विरोध किया तो उपरोक्त ने एकराय होकर लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट की , जिससे उसके शरीर में चोट आई। पुलिस ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मारपीट और गाली-गलौज का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।