नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है बसों का संचालन मोटर व्हीकल एक्ट की उड़ाई जा रही है धज्जियां

 



ग्वालियर-----प्राइवेट बस संचालक नियमों को ताक पर रखकर बसों का संचालन कर रहे हैं ग्वालियर से मुरैना मुरैना से ग्वालियर चलने वाली बसों में मोटर व्हीकल एक्ट की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिसमें चालक व परिचालक के पास कोई ड्रेस नहीं फायर सेफ्टी नहीं फास्ट एडबॉक्स नहीं किसी भी प्रकार की कोई भी नियमों के अनुसार व्यवस्था नहीं है जहां पर आश्चर्यजनक बात यह आती है ट्रैफिक पुलिस थाना एवं पुलिस चौकी गोला का मंदिर पर ही पास में खड़ी हुई 4,6,बसें रोड को जाम कर रास्ता अवरुद्ध कर देती हैं लेकिन फिर भी पुलिस अनजान बनी हुई है जहां पर जनता की सुविधा के लिए किसी भी प्रकार का सड़क पर जाम की स्थिति पर ध्यान नहीं दिया जाता है बताया जाता है कि यूनियन, समिति बनाकर बसों का संचालन तो किया जा रहा है लेकिन किराया नियम का वसूलने के लिए तो नियम बना लिया गया है लेकिन ओवरलोड वाहन चलाने का चालक परिचालक का ड्रेस में ना होना फास्टेड बॉक्स का ना होना किसी भी प्रकार की फायर सेफ्टी के ना होने के लिए कोई नियम नहीं बनाया गया है ओवरलोड वाहनों में धड़ल्ले से भेड़ बकरियों की तरह बसों में सवारियां भरकर बसों का संचालन  रहा है गौरतलब है कि कई थानों के सामने से यह बसें गुजरने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है कोई बड़ा हादसा होने पर प्रशासन 4 दिन के लिए उस पर ध्यान देता है पांचवे दिन मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है अगर कहीं इस प्रकार प्रशासन पहले से इस पर नियम कानून बनाकर बसों का संचालन करवाएं तो शायद बड़े हादसे होने की स्थिति नहीं आएगी इस बात की चर्चा जब पुलिस चौकी गोले का मंदिर सूबेदार प्रमोद साहू से की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास न तो ड्रेस है ना कभी पहनते हैं चालक परिचालक तथा सीटें 32 सीट पास हैं तो 45 सीट भी अधिक लगाकर के 70,75, सवारियां भरते हैं ना कोई फायर सेफ्टी है नाही फास्ट एड बॉक्स है इससे स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों के नजर में भी यह मामला होने पर नियमों को ताक पर रखकर चलने वाली बसों के विरुद्ध कोई भी दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जा रही है इससे स्पष्ट होता है कि कि बस वालों की पुलिस प्रशासन से सांठगांठ के चलते इस प्रकार का संचालन किया जा रहा है


 


                  इनका कहना है कि,


गोले के मंदिर पर जो गाड़ियां जाम की स्थिति बना रही हैं वह कहां जाएं वही नंबर अपने लगाती हैं इन बस वालों के लिए कोई भी रुल नहीं है



            एम. पी.सिंह


      क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ग्वालियर