नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वूमेन चाइल्ड एण्ड यूथ डेव्लपमेंट (निवसिट) बचपन संस्थान की भोपाल इकाई के प्रतिनिधियों द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम भोपाल का भ्रमण किया गया

 


 आज दिनाँक 20 फरवरी 2020 को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वूमेन चाइल्ड एण्ड यूथ डेव्लपमेंट (निवसिट) बचपन संस्थान की भोपाल इकाई के प्रतिनिधियों द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम भोपाल का भ्रमण किया गया । भ्रमणकर्ताओं में निहारिका पंसोरिया - ज़ोनल क्वाडिनेटर, आदिल रज़ा मंसूरी - ज़ोनल क्वाडिनेटर, लक्ष्मी कुशवाह ज़ोनल क्वाडिनेटर थे । भ्रमणकर्ताओं को उपपुलिस अधीक्षक डायल-100 श्री धर्मवीर सिंह एवं निरीक्षक (रेडियो) श्री मति आराधना पटेल द्वारा डायल-100 सेवा की जानकारी प्रदान की तथा राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100  का भ्रमण कराया गया । भ्रमण कार्यक्रम में उप निरीक्षक (रेडियो) श्री गजेन्द्र रघुवंशी, उप निरीक्षक (रेडियो) चित्रांशी तिवारी, उप निरीक्षक (रेडियो) ऋचाश्रुति बरछैया,  सहायकउप निरीक्षक (रेडियो) राकेश कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।