नीमच में 10 फीट लंबा मगरमच्छ पकड़ाया

नीमच में 10 फीट लंबा मगरमच्छ पकड़ाया। नीमच समीपस्थ ग्राम थडोली जावी नदी के पास हनुमान मंदिर है वहां पर ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को देखा तत्काल वन विभाग को सूचना दी बीती रात 12:00 बजे के लगभग वन अमला रेस्क्यू करने गांव पहुंचा 1 घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया वह नीमच वन विभाग कार्यालय लाए वन कर्मी श्यामलाल शर्मा डिप्टी रेंजर रमेश प्रजापति वनरक्षक राजेंद्र सिंह चौहान ने उक्त कार्रवाई की वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अभिलाषा राव भी मौके पर पहुंची । उनके नेतृत्व में कार्यवाही कर मगरमच्छ को गांधी सागर जलाशय में छोड़ने हेतु वाहन द्वारा रवाना किया जहां वन विभाग की टीम द्वारा आज दिन में गांधी सागर में मगर को छोड़ दिया गया।