नगरीय एवं पंचायतो के चुनाव से पहले सरकार के मंत्री व जिला अधिकारी सभी विभागों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं जो शेष कार्य रहे है उसे चुनाव से पहले पूरा करने का आदेश दिए।
पंचमहलकेसरीअखबारडबरा
डबरा - मंत्री महिला बाल विकास विभाग इमरती देवी सुमन जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी एडीएम साहब एसडीएम राघवेंद्र पांडे जी नायवतहसीलदार एसडीओपी उमेशतोमर एवं पीएचई नगरपालिका सीएमओ प्रदीपकुमार भदोरिया,बीआरसी जनपद पंचायत सीएमओ कुलदीप जी बीएमओ अन्य विभागों के अधिकारियों की बैठक रेस्टहाउस पर ली। कांग्रेस नेता मोहनसिंह राठौर भी शामिल रहे । वहीं डबरा की क्षेत्रीय विधायक व महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी सुमन जिला ग्वालियर कलेक्टरश्रीअनुरागचौधरी,एडी एम ने कुछ जनता की समास्या भी सुनीं ।
नगरीय एवं पंचायतो के चुनाव से पहले सरकार के मंत्री व जिला अधिकारी सभी विभागों की समीक्षा बैठक ले