👉 **देवेंद्रनगर बार्ड न 4 में इस कदर की नालियां बजबजा रही हैऐसा लगता है कि यहाँ सालों से नही साफ हुई है*
**नालियों के साफ न होने से सी सी रोड़ के ऊपर से नालियों का पानी बह रहा है**
**जिससे बार्ड वासियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है**
**जबकि साफ सफाई के नाम पर कई लाखों का बजट आता है पता नही चलता कि कहा जाता है**
**और वहीं नेता और अधिकारी स्वच्छता अभियान में केवल फोटो खिचवाने तक सिमित हैं।**
**उसके बाद नगर में आकर कोई नहीं देखता कि गंदगी कहां-कहां फैली हुई हैं।**
और नगर परिषद के कर्मचारियों ने नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया था। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जिला उपायुक्त के दिशा निर्देशों पर स्वच्छ भारत, एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम चलाया चलाया गया और स्वच्छ सर्वेक्षण भी चलाया जा रहा है और शासन की तरफ से स्वछता के लिए कई तरह के अभियान चलाये जा रहे है कि नगर को स्वच्छ रखे।
**लेकिन इस अभियान ने नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है।**
क्योंकी देवेंद्र नगर में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और नालियां जाम पड़ी हैं। जिससे शहरवासी और वार्ड वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
**न्यूज ✍मारुति एक्सप्रेस रविकांत चौबे देवेंद्रनगर*