MP:कमलनाथ सरकार ने दोगुना किया इमाम और मोइज्जन का वेतन*


*भोपाल(मप्र)*
सीएम कमलनाथ ने मंगलवार को भोपाल में मसाजिद कमेटी की नई बिल्डिंग के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने यहां मुस्लिम छात्रों को स्कालरशिप का वितरण किया. कार्यक्रम में प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री आरिफ अकील और प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह समेत प्रदेश भर के काजी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सीएम ने इमाम और मोइज्जन का वेतन बढ़ाने पर भी सहमति दी.
*दोगुना किया इमाम और मोईज्जन का वेतन*
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां मध्य प्रदेश मसाजिद कमेटी के नए भवन का लोकार्पण किया. सीएम ने इमाम का वेतन 2200 से बढ़ाकर 5000 और मोईज्जन का वेतन 1900 से बढ़ाकर 4500 रुपये करने पर सहमति दी.मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी यह अनेकता में एकता की संस्कृति आज तक इसलिए बनी हुआ क्योंकि पुरानी पीढ़ी के लोगों ने इसे न केवल निभाया बल्कि सुरक्षित रखने के लिए समर्पित भी रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारे सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम अपने देश की महान संस्कृति के मूल, सभ्यता और विविधता को युवा पीढ़ी तक पहुंचाए. वे इसे आत्मसात करें जिससे हमारा देश सदैव सुरक्षित और एकजुट रह सके.
*सीएम कमलनाथ ने विपक्ष पर साधा निशाना*
सीएम कमलनाथ ने कहा कि 15 साल तक बीजेपी नेता मुंह चलाते रहे हैं, लेकिन नई सरकार काम करने में विश्वास करती है और इसके नतीजे भी लोगों को दिखाई देने लगे हैं.
*msnews network*