मोटरसाइकिल और स्विफ्ट डिजार कि जोरदार टक्कर में एक बालिका की हुई मृत्यु दो को किया मुरैना रेफर

 



खुशियों का माहौल मातम में बदला



मुरैना/पोरसा--- भिंड रोड भजपुरा गांव के पास एक मोटरसाइकिल और स्विफ्ट डिजायर  गाडी आपस में भिड़ी जिसमें  हेमंती  पुत्री घनश्याम कुशवाह  उम्र 14 वर्ष बालिका की मौके पर ही मृत्यु हो गई और रीना कुशवाहा पत्नी बलराम कुशवाहा एवं अनीता पत्नी नायक राम कुशवाह दोनों के फ्रैक्चर गंभीर चोटों के कारण मुरैना रेफर कर दिया गया बताया जाता है कि यह सभी कचनाव गोरमी गांव में अपने भाई के यहां भात मांगने के लिए गए हुए थे वापसी अपने गांव कोलुआ पंचायत की ग्राम खलक पुरा में जा रहे थे इनके यहां 26 फरवरी को सोनकली का विवाह संपन्न होना है
मोटरसाइकिल नंबर MP30 एम एम4702  गोरमी की तरफ से आ रही थी पोरसा की तरफ से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी एमपी 04 cu3313 जा रही थी  दोनों में भिड़ंत हो गई जिससे एक बालिका हेमंन्ती उर्फ प्रियंका कुशवाहा पुत्री घनश्याम सिंह कुशवाह उम्र 14 वर्ष निवासी वरसरा गोहद एक्सीडेंट में खत्म हो गई मौके पर पोरसा पुलिस पहुंची घायलों को उपचार के लिए पोरसा अस्पताल लाया गया जहां घायलों को मुरैना के लिए रेफर किया गया और मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम पोरसा हॉस्पिटल में कराया गया