रिपोर्ट :के .रवि ( दादा ) .
मुंबई के यशराज स्टूडियो में लिवा मिस इंडिया 2020 के ग्रैंड फिनाले के जलसे में समस्त देश भे से 20 खुबसू रत सुंदरियां अपनी अपनी अदा पेश कर यूनिवर्स का दावा करने पहुंची थी .पहले ही राउंड में वे सभी सुंदरियां फ़ैशन डिजाइनर नरेश और शिवन विशिष्ठ तैराकी पोशाख संचयन में डायस पर हंगामा करने उतरी . लीवा के फैब्रिक से तैयार वह एकत्रित नवीनतम सियोल सिरीज़ की कलर स्टोरी से प्रोषित था . इसमें गुलाबी और गहरे हरे काले , शोख लाल रंगो एवम् चमकीले तत्व मुद्रण का इस्तेमाल किया गया था .तो दुसरी राउंड में इन प्रतियोगियोंने मशहूर डिजाइनर गेविन मिगेल जिनके डिजाइन किए गए गाउन में कैटवाक किया .इस डिजाइन विशेष तौर पर प्रकृती , पृथ्वी और ब्रम्हांड के निशानी को दर्शाने की सफल कोशिश की गई .जिसमें स्टील स्टोन जैसे ,और मोका ,ग्रे , वाइट , ब्राउन , ब्लैक , सिड़ार जैसे कुदरती रंग इस्तेमाल किए गए थे .जो कि लीबा संरचना का ही संग्रह था .इस राउंड के बाद 10
प्रतियोगीया अगले राउंड में पहुंची .जिन्हें जेजेस के सामने अपना परिचय देकर अपने विचार रखने थे . जेजेस ने इसके आधार पर नागपुर की अनिशा शर्मा , जबलपूर की आवृति चौधरी , मैगलुरू की एडलिंन कैस्टोलिनो , मुंबई की रोशनी शर्मा ,और पुणे की नेहा जायसवाल को टॉप फाइव अंतिम दौर के प्रतियोगिया चुना गया .
ग्रैंड फिनाले मेे मिस युनिवर्स 2000 और मिस डीवा की विश्वसनीय सलाहकार लारा दत्ता ,मिस सुप्रानैशनल 2019 एंटोनिया पॉर्सिल्ड ,मिस सुप्रानैशनल 207 आशा भट्ट , डिजाइनर निखिल मेहरा गेविन मीगेल ,डिजाइनर जोड़ी शिवन नरेश , अभिनेता अनिल कपूर , आदित्य रॉय कपूर जैसी मशहूर हस्तियां इस इवेंट की जजेस रही .जिसके हिस्ट की भुमिका मलाइका अरोड़ा ने निभाई . ज्ञात हो के साल 2000 मेे अभिनेत्री लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स खिताब जीतकर भारत देश की शान बढ़ाई थी .और अब इसके शानदार 20 साल पूरे होने पर लारा दत्ता को टवेंटी इयर्स ऑफ एक्सीलेंस ऑफ लारा दत्ता @मिस यूनिवर्स 2000 के सम्मान अभिनेता अनिल कपूर के हाथो से नवाजा गया .इस बड़े से इवेंट मेे एक से बढ़कर एक कलाकारों के जलवे दिखाए गए .अपने बैली डांस और जोर के ठुमको से जैकलीन फर्नांडिस ने लोगो का दिल जीत लिया .तो कॉमेडियन ऐश शैलेंडर ने लोगो को खूब हसायाटोटो युवाओं के फेवरिस्ट खट्टर ने अपने जोरदार डांस परफॉरमेंस के जरिए समस्त बॉलीवुड के डांसिंग स्टार्स को ट्सम्मान दिया .और हरी सुखमनी ने अपने सूफियाना गायकी से जबरदस्त माहौल बनाया .इस मौके पर मिस डीवा यूनिवर्स वर्तिका ने कहा के अब क्राउण वे 24 घंटो में 48 घंटे मेहनत करने को तैयार है . वर्तिका की इस इच्छा को पूरा करने के लिए सारे देश वासियों को कुदरत से प प्रार्थना करनी चाहिए के उनकी मनोकानाए पूरी हो और वे देश का नाम रोशन करे .