पवन कुमार शर्मा
मुरैना-------कल दिनांक 23 फरवरी 2020 को मेजर राम कुमार शर्मा परमार्थ न्यास में प्रभु सीता राम जी की कृपा से पूजा अर्चना कर श्री रामचरितमानस का पाठ हुआ तथा 353 मरीजों को उपचार भक्तों के प्रसाद के रूप में मिला जिसमें धनीराम को दांतो की बत्ती भी मिली दांतो की बत्ती पाकर धनीराम व धनीराम के परिवरी जन अत्यंत खुशी हुए जिन्होंने परमात्मा का शुक्र मनाते हुए मेजर राम कुमार शर्मा धर्मार्थ न्यास मैं सभी विराजमान संतो भक्तों को प्रणाम कर सभी का आभार व्यक्त किया यहां पर परिवार सत्संग चलता है यह डॉक्टर संजय शर्मा तंबाकू नियंत्रण मॉडल द्वारा चलाया जाता है जिसमें सभी सीताराम के भक्तों का आवागमन व प्रवचन व मरीजों की सेवाएं निशुल्क दी जाती हैं मरीजों को परमात्मा का भक्त समझकर उनकी सेवा कर उनको प्रसाद के रूप में दवा वितरण की जाती है यह एक सराहनीय पहल मुरैना जिले में जनपद पंचायत के सामने डॉक्टर संजय शर्मा जी के निवास पर चलती है जिसमें सभी संत भक्तों से तंबाकू नियंत्रण नोडल डॉक्टर संजय शर्मा जी द्वारा अपील की जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में रविवार के दिन अपना अमूल्य समय निकाल कर प्रभु श्री राम जी की सेवा में समर्पित करें तो जीवन धन्य होगा