*अमेठी मे सडको की मरम्मत के नाम पर चल रहा बडा खेल..*
*मरम्मत के बाद 10 दिन मे ही टूट जाती है सडके*
*अमेठी की 90 प्रतिशत सडको पर दिख रहे गडडे 17 अक्टूबर 2019 को योगी सरकार का सडको को गडडा मुक्त करने का समाप्त हुआ अभियान*
अमेठी 24 फरवरी 2020
अमेठी मे सडको की मरम्मत नाम पर बडा खेल चल रहा है सडके 10 दिन मे ही मरम्मत के बाद टूट जाती है
यूपी की योगी सरकार ने कई बार सडको को गडडा मुक्त करने का अभियान चलाया ...17 अक्टूबर 2019 को सडको को सरकार का गडडा मुक्त करने का अभियान समाप्त हुआ है
अमेठी मे सडको की मौजूद हालत इतनी दयनीय हो गयी है कि सडको पर चलते समय थोडी भी सावधानी हटी तो एंबूलेंस का सहारा लेना पडेगा
अमेठी से संग्रामपुर,अमेठी से किठावर,अमेठी से विशेषरगंज ,ठेंगहा से विशेषरगंज की सडक हो या अन्य सडके...सडके इस तरह से खराब हो गयी है कि टाप गेर भी इन पर लगाना मुश्किल हो गया है
ग्रामीणो की माने तो चौकाने वाली बाते सामने आती है सडको की मरम्मत आये दिन होती रहती है पर सडके मरम्मत के कुछ ही दिन मे टूट जाती है ग्रामीणो ने बताया कि यह भी देखा गया है की सडको को मिटटी डाल कर गडडा मुक्त किया जाता है
अमेठी से संग्रामपुर की सडक के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सडक की मरम्मत का कार्य कुछ दिन पहले ही हुआ है हालात यह है कि गिटटी उखड कर सडको पर फैल गयी है पुन: सडक गडडे मे तबदील हो गयी है
अमेठी से किठावर जाने वाली सडक की मरम्मत के नाम पर भारी लूट खसोट का आरोप लगाते हुए अमेठी के अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने 4 फरवरी 2020 को तहसील दिवस मे शिकायत पत्र दिया कार्यवाही का आदेश हुआ पर परिणाम कुछ नही निकला यही नही राजेश मिश्रा ने डा राम मनोहर मिश्रा के डी एम अमेठी रहते हुए उनके सामने भी इस सडक का मामला तहसील दिवस मे उठाया डी एम ने संबंधित विभाग को पत्र लिखा पर डी एम का आदेश बे असर रहा राजेश का आरोप है कि सडको की मरम्मत मे पत्थर की गिटटी की जगह ईट का प्रयोग किया जाता है
अमेठी मे सडको की मरम्मत के नाम पर चल रहे इस खेल की तरफ कोई देखने को तैयार नही है जिसका परिणाम अमैठी की जनता भुगत रही है ..अमेठी के जिलाधिकारी अरूण कुमार तमाम विभागो का औचक निरीक्षण कर रहे है पर उनकी नजरे अमेठी की इस गंभीर समस्या की ओर कब जायेगी सब की निंगाहे उस पर लगी है ।