मंडोला किसानों के बीच पहुंचे विधायक नंदकिशोर गुर्जर, कहा रचनात्मक माहौल से निकलेगा रास्ता, मुख्यमंत्री से भेंट कर रखेंगे किसानों की बात

 


*मंडोला किसानों के बीच पहुंचे विधायक नंदकिशोर गुर्जर, कहा रचनात्मक माहौल से निकलेगा रास्ता, मुख्यमंत्री से भेंट कर रखेंगे किसानों की बात।*


*अजय सोलंकी, लोनी।*


रविवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मंडोला योजना विहार योजना से प्रभावित किसानों के बीच पहुंचे। विधायक को अपने बीच पाकर किसानों ने अपनी बात और मांग रखी। विधायक  ने किसानों की मांगों को सुना और संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार किसान हितों को सदैव प्राथमिकता पर रखती है और किसानों के जनकल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। मंडोला गांव के किसान भाइयों की समस्या को लेकर सदैव मौजूदा सरकार और हम गंभीर रहे है। पूर्व में भी कई प्रयास मेरे द्वारा किये गए है। चाहे जिलाधिकारी स्तर पर हो या उच्चस्तर पर बात रखी गई हो, कई बातों पर कार्य भी हुआ है। किसानों के दर्द को समझना मेरे लिए मुश्किल नहीं है क्योंकि मैं स्वंय अन्नदाता के परिवार से हूँ। 


आज भी आपकी समस्या का संतोषजनक एवं रचनात्मक माहौल में निस्तारण हो इसे हमारी सरकार और हम अपनी जिम्मेदारी समझते है। इसलिए आज किसान भाइयों के साथ आकर पुनः भेंट की है और आप आशान्वित रहें मौजूदा सरकार किसान हितैषी है और आपके हितों की सदैव रक्षा होगी पूरी बात सत्र के दौरान पुनः किसान हितेषी माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट कर रखी जायेगी।