महाशिवरात्रि पर्व पर श्री खेरेश्वर धाम में लगा रहा दर्शनार्थियों का तांता*

 


*महाशिवरात्रि पर्व पर श्री खेरेश्वर धाम में लगा रहा दर्शनार्थियों का तांता*


अलीगढ़। महानगर के सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम हरदासपुर में महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें कि भक्तों का अपार  जनसैलाब देखा गया। इधर मीडिया से बातचीत करते हुए कमेटी अध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया कि लगभग 15 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। क्योंकि पूरे दिन शिव भक्तों का लगा रहा तांता और श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। उन्होंने यह भी बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी है तो वह एक चिकित्सा कैंप भी लगाया गया है। जहां उनका उपचार व वगैरा किया जा रहा है। इस दौरान भक्तों की अपार भीड़ वहां देखने को मिली तथा समूचा खेरेश्वर धाम हर हर महादेव, बम बम भोले की गूंज से गूंज उठा और इस दौरान खेरेश्वर मंदिर के चौराहे पर जाम की स्थिति भी नासूर बन कर रह गई तथा लोगों ने ही नहीं बल्कि श्रद्धालुओं ने भी जाम का सामना करना पड़ा और भीड़ इतनी बढ़ गई। और पुलिस प्रशासन की भी व्यवस्था थोड़ी बहुत चरमराई सी दिखाई देनी पड़ी लेकिन पुलिस प्रशासन ने अपनी व्यवस्था को लेकर हर तरीके की कोशिश अपनाई और भीड़ को नियंत्रण भी किया। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा नजारा मैंने अपने 15 साल में कभी नहीं देखा और तो और विगत रात्रि पड़ी बारिश में भी ओलों के साथ-साथ बारिश में श्रद्धालु भीगते हुए भगवान भोलेनाथ की आराधना करते हुए भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया।