*महाशिवरात्रि पर शिवभक्तों की धूम, ढोल नगाड़ो के साथ निकली भगवान शिव की बारात*
मनगवां।विगत वर्षों की भांति इस बर्ष भी भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात शोभायात्रा माँ मुंबा देवी मंदिर से शुरू हुई बारात सोमवारी बाजार होते हुए हनुमान चौक बस्ती पहुंची फूल बर्षा कर भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात् भगवान भोलेनाथ की महाआरती की गई और बारात बिफई बाजार होते हुए माँ मुंबा देवी मंदिर पहुंची जहाँ बोल बम कमेटी द्वारा खिचड़े का विशाल भण्डारा किया गया इसके बाद बारात बायपास राल्ही रेस्टोरेंट में बारात के लिए जल पान की व्यवस्था की गई जल पान के बाद बारात बायपास होते हुए इलाहाबाद मोड़ पहुंची जहाँ भोलेनाथ की भव्य महाआरती की गई खिचड़े का प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात बारात आगे बढी और बारात माँ दुर्गा मंदिर पहुंची जहाँ बारातियों का भव्य स्वागत किया गया महाशिवरात्रि पर्व पर जगह-जगह फूल माला धतूरा बेलपत्र और गौर चढ़ाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई और बोल बम ,हर हर महादेव के गगन भेदी नारे लगे जिसमें छोटे-छोटे बच्चे से लेकर युवा बुजुर्ग महिलाएं भी बारात मे शामिल हुई और प्रसाद ग्रहण किया।