महाराष्ट्र सरकार के फिल्म विभाग के उपसंचालक रहे जगदीशकुमार निर्मल जी का निधन

रिपोर्ट :के .रवि ( दादा ) 


ज्ञात हो के महाराष्ट्र सरकार के महिती जनसंपर्क महसंचनालय  में फिल्म विभाग के उपसंचालक रहे  जगदीशकुमार  निर्मल उर्फ जेके निर्मल जी का निधन हो गया है .पुना के प्रख्यात फिल् गबम एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से उपाधि प्राप्त करने के बाद जेके निर्मल महाराष्ट्र सरकार की सेवा में साल 1965 में सहायक फिल्म संचालक के रूप में मुंबई ताडदेव  फिल्म सेंटर में
शामिल  हो गए . सरकार के फिल्म निर्माण में सुचनापट   अनुकुल ,अंकन  , संकलन ,लेखन और दिग्दर्शन की जिम्मेवारी जेके निर्मल ने संभाली .खास कर जेके निर्मल ने दिग्दर्शित किए  महाराष्ट्र की संस्कृति के विषय पर सत्यम  शिवम् सुंदरम  सुचनापट  के लिए यू पी जर्नलिस्ट की और से जेके निर्मल जी को उत्कृष्ट  माहितिपट  पुरस्कार से नवाजा गया था .जेके निर्मल के कार्यकाल में सरकार के बीस कलमी कार्यक्रमों के साथ कई सरकारी योजनाओ की  
सुचनापट का निर्माण   बड़े प्रभावी तरीके से की गई .लोक 
न्यायालाय , सुखडी , कंट्रक्स्शन ऑफ विधान भवन , दाने दाने पे लिखा है खाने वाले का नाम , भैरे  और गूंगे बच्चो पर इलाज , " घड़ी चले टिक टिक " , आय एम स्पास्टिक , जहर , लोअर बोरघाट , जैसे कई  अत्युतम सुचनापट  वृतपट ,,  स्मरणपटो  का निर्देशन जेके निर्मल जी ने किया है .जेके निर्मल को उपसंचालक पद पर बढ़ोत्तरी मिलने के बाद सरकारी निर्मिती रही शेर शिवाजी यह काफ़ी  चर्चित फिल्म फिल्मी थेटर  से रिलीज़ करने का काम सरकार ने जेके निर्मल को ही दिया था .जेके निर्मल के  सहयोगी विकास पाटील , व्यंकटेश भोंडे जी ने उनकी काफी यादे आज उनके मुंबई के बोरिवली के घर पर शोकसभा में ताजा की .