रवि ( दादा ,) ,
मुंबई से सटे नवी मुंबई के शिव कॉर्नर सोसायटी के एक फैल्ट में कल एक ही परिवार के चार सदस्यों के शव बरामद हुए है . जिनमें 8 साल की बच्ची , 7 साल का बच्चा , 35 साल के नीतेश कुमार उपाध्याय , और उनकी 30 साल की बीवी का समावेश है . लोकल तलोजा पुलिस ने इस मामले को प्रथम दृष्टि से आत्मह्त्या का मामला बताया है . वैसे शवो से मृत उस फैल्ट के मालिक राजेश भारद्वाज का हैं .जब वे दो माह बाद अपना किराया लेने सुबह सातवीं मंजिल पर गए तब कमरे की बेल दबा दबा कर ,आवाज दे देने के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर राजेश भारद्वाज ने सोसायटी के अफसरों की मौजूदगी में दूसरी चाबी से कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा कौफनाक नजारा था .उस बेडरूम में चार लोगो के शव सडी हुईं अवस्था में मिले . जिसकी सुचना सोसायटी के लोगो ने तुरंत तलोजा पुलिस को दी . तलोजा पुलिस के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर काशीनाथ चव्हाण के साथ साथ सभी आला
अधिकारी अपने जांच दस्ते के साथ मौकाए वारदात पर पहुंची .और उष्णोंने आशंका जताई के यह आत्मह्त्या का मामला हो सकता है .पहले पति पत्नि ने बच्चों को मारा होगा ,फिर उन दोनों ने खुद को फांसी से लटका लिया होगा .यह भी कहा जा रहा हैं के उन चारों की मौत करीबन दो माह पहले हुईं होंगी .उसी कमरे से एक आत्मह्त्या का नोट भी बरामद हुआ है .जिसकी तलोजा पुलिस जांच कर रही हैं .पर सोसायटी के सदस्य भी इस सामुहिक आत्मह्त्या मामले में पुलिस को कुछ भी कहने से परे है .अब मृतकों के अन्य रिश्तेदार एवम् किसी सदस्य को ढूंढ रही हैं .पुलिस ने मोके पर फोरेंसिक जांच दल को भी बुला लिया था .