मातृभूमि ट्रस्ट' द्वारा डीएलएफ अंकुर विहार में भंडारे का आयोजन: मुख्य अतिथि लोनी थाना प्रभारी

 


'मातृभूमि ट्रस्ट' द्वारा डीएलएफ अंकुर विहार में भंडारे का आयोजन: मुख्य अतिथि लोनी थाना प्रभारी।


*अजय सोलंकी, लोनी।*


मातृभूमि ट्रस्ट डी एल एफ अंकुर विहार का भंडारा 23/2/ 2020 को किया गया जो प्रत्येक महीने के आखिरी रविवार को सुबह 10:00 बजे किया जाता है! इस भंडारे के दानदाता लोनी के जाने-माने प्रसिद्ध समाजसेवी भोपाल सिंह के सौजन्य से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि लोनी थाना प्रभारी श्री विजेंदर सिंह भड़ाना जी ने भंडारा समयानुसार अपने शुभ हाथों से प्रारंभ किया। मातृभूमि ट्रस्ट के संस्थापकों ने थाना प्रभारी जी का स्वागत किया। संस्था के संस्थापक सदस्य- श्री सुरेश पटेल' अनिल शर्मा' अनिल कौशिक' अनुज शर्मा' अमित त्रिपाठी' विनोद शुक्ला' वी के शुक्ला' हरि बहादुर पाल' चौधरी इंद्रवीर सिंह पवार' राज कांत राय'आर पी पांडेय'धरमेद्र त्रिपाठी सभी भंडारे मे उपस्थित रहे  ।


साथ में  डीएलएफ अंकुर विहार के समाजसेवी  अतुल मिश्रा' देवेंद्र पाठक' जे एन पांडे'शेष पांडे'।आदि लोगों ने श्रमदान किया। संस्थापकों का निर्णय था और रहेगा कि इस प्रभु इच्छा तक चलने वाले भंडारे में कभी पूरी सब्जी का भंडारा नहीं किया जाएगा समयानुसार या सीजन के हिसाब से निरंतर भंडारा होता रहेगा l 


दानदाताओं का सहयोग निरंतर बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए संस्था के सभी संस्थापक सदस्य दानदाताओं का आभार प्रकट करते हैं।