मुरैना----मालनपुर से मुरैना की ओर रिठौरा, विचोला मार्ग पर बनने बाली सी.सी.रोड में धड़ल्ले से चंबल का अवैध रेत उपयोग किया जा रहा है जहां पर काफी मात्रा में यह रेत रिठौरा कला में 1 किलोमीटर बनने वाली सीसी रोड में उपयोग हो रहा है नियमों को ताक पर रखकर कॉन्ट्रैक्टर द्वारा यह कार्य किया जा रहा है शासन प्रशासन क्वालिटी की रोड बनाने का दावा जरूर करता है लेकिन यहां कांट्रेक्टर द्वारा नियमों को ताक पर रखकर यह कार्य किया जा रहा है इससे सभी शासन प्रशासन के दावे खोखले होते हुए नजर आते हैं जबकि यह रोड कई पर्यटन क्षेत्रों को जोड़ता हुआ मुरैना की ओर निकलता है जहां पर वीआईपी एवं आईएएस आईपीएस अधिकारियों का आवागमन बना रहता है वही इस प्रकार घटिया सामग्री का उपयोग करना एक आश्चर्यजनक बात है यह घटिया निर्माण आवागमन वाले क्षेत्रवासियों के लिए परेशानी वाला साबित होगा जहां पर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का भी आना जाना रहता है
लेकिन अनदेखी कर इस अवैध रेत पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती है जबकि यह रेत रिठौरा कला में ही 1 किलोमीटर बनने वाली सीसी रोड पर काफी मात्रा में पड़ा हुआ है अब देखना है कि क्या अधिकारी कर्मचारी इस पर ध्यान देते हुए कॉन्ट्रैक्टर से क्वालिटी का रोड बनाने के लिए कार्यवाही करेंगे या नहीं।
इनका कहना है कि,
हमारे साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया तथा अवैध रेत पाने पर कार्य बंद करा दिया गया तथा ठेकेदार को कहा गया क्वालिटी का सिंध का रेत लाकर कार्य कराइए इसलिए अभी कार्य बंद है अगर अवैध रेत निर्माण कार्य में उपयोग किया जाता है तो हम कार्यवाही करेंगे।
निकलेश शर्मा
अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग मुरैना