मालनपुर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौन

 


मालनपुर क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौन


विकासखंड गोहद के मालनपुर क्षेत्र का मामला



भिंड/गोहद-----विकासखंड गोहद के अंतर्गत आने वाले मालनपुर में झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक चरमराया हुआ है इन झोलाछाप डॉक्टरों पर शासन-प्रशासन की कार्यवाही करने की हिम्मत तक नहीं हो पाती इससे स्पष्ट होता है कि या तो राजनीतिक संरक्षण प्राप्त झोलाछाप डॉक्टर हैं या प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पैसे देकर  सांठगांठ किए हुए हैं गौरतलब है कि पूर्व में कई घटना झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा गठित की गई लेकिन फिर भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई भी झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए हैं इसलिए झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद बने हुए हैं यही नहीं पूर्व में कुशवाहा क्लीनिक नाम से चलने वाले क्लीनिक पर डॉक्टर अतर सिंह कुशवाहा द्वारा बंटी शर्मा मालनपुर निवासी को दवा दी गई थी वह दवा शरीर को जलाने वाली थी उससे इंफेक्शन भी हुआ था जिससे प्रशासन के अधिकारियों को अवगत भी कराया गया था लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई वही कई डॉक्टर अपनी अपनी दुकान गली-गली में खोलकर बैठे हुए हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के अधिकारी मौन बने हुए बैठे हैं इससे स्पष्ट होता है कि शायद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को इन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा खरीद लिया गया है इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बेखबर बने हुए हैं तथा किसी भी झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं हो पाती है हरिराम का पुरा मालनपुर चौराहा मालनपुर गांव व अन्य जगहों पर जगह-जगह इन झोलाछाप डॉक्टरों का आतंक छा रहा है लेकिन कार्यवाही कोई नहीं हो पाती इसलिए एक झोलाछाप डॉक्टर इंसान को लूट घसूटने में लगे हुए हैं जब इस विषय पर गोहद के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी आलोक शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही जिले से की जाती है इस कार्यवाही को करने के लिए हम सक्षम नहीं है जिले से टीम गठित होकर कार्यवाही करने के लिए आती है इस विषय में झोलाछाप डॉक्टरों पर क्या कार्यवाही हुई आप जिले में टीम के अधिकारियों से बात कर लीजिए वही इस विषय में कार्यवाही करते हैं तथा वही बता पाएंगे हम इन कार्यवाहियों को करने के लिए अधिकृत नहीं हैं इस प्रकार झोलाछाप डॉक्टर अवैध तरीके से अपने अपने क्लीनिक संचालित कर जनता से लूटघसूट करने में लगे हुए हैं जिन पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही ना होने से झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद बने हुए हैं अब देखना यह है कि क्या स्वास्थ्य विभाग में जानकारी जाने के बाद झोलाछाप डॉक्टर एवं अवैध तरीके से क्लीनिक संचालित कर जनता के साथ ,लूटघसूट करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।
            
                 इनका कहना है कि,


  हमारी टीम जाती है और कोई बिना रजिस्ट्रेशन का मिलता है तो उसे कहते हैं रजिस्ट्रेशन करवा लो अगर कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है फिर भी क्लीनिक चलाता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही करते हैं कोई कंप्लेंट हमारे पास नहीं आई है अगर कोई कंप्लेंट आएगी तो हम अवश्य कार्रवाई करेंगे।


   
   जिला स्वास्थ्य                                 अधिकारी भिंड