*लाखों श्रद्धालुओं ने पावन संगम में लगाई आस्था की डुबकी*
प्रयागराज। माघ मेला के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर साढ़े पांच लाख श्रद्धालुओं ने संगम समेत गंगा के पावन जल में डुबक लगाई। स्नान शुक्रवार की भोर से शुरू हो गया था। हजारों श्रद्धालु सुबह ही संगम समेत गंगा के विभिन्न स्नान घाटों पर आस्था की डुबकी लगा चुके थे। मौसम खराब होने के बाद भी श्रद्धालुओं के जोश में कमी नहीं आई। मेला प्रशासन ने लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान लगाया था। मेला प्रशासन के अनुसार सुबह नौ बजे तक लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने पावन संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
महाशिवरात्रि पर आस्थावानों की भीड़
माघ मेला में नौ फरवरी को कल्पवास समाप्त होने के बाद कल्पवासी और ज्यादातर संत-महात्मा लौट चुके हैैं। संगम की रेती पर कुछ ही साधु-संत महाशिवरात्रि के स्नान को रुके रहे। अलबत्ता, दुकानें समेत मेले के आकर्षण झूले आदि अभी हैैं। संगम पर रोज काफी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक पहुंचते हैैं। माघ मेला के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर आस्थावानों की भीड़ मेला क्षेत्र में जुटी है।
खास बातें
10 लाख श्रद्धालुओं के स्नान पर्व पर डुबकी लगाने का अनुमान
08 मजिस्ट्रेटों की मेले में भोर से ही लगाई गई है ड्यूटी
10 स्नान घाटों पर होगा स्नान, संगम व दारागंज में हुए विशेष प्रबंध
06 मजिस्ट्रेट शहर व आसपास के शिवालयों में रहेंगे तैनात।