कृषि राज्य मंत्री की पहल नौली गांव मे सेतु के लिए शासन ने धन किया स्वीकृत

 


कृषि राज्य मंत्री की पहल नौली गांव मे सेतु के लिए शासन ने धन किया स्वीकृत



  पहुंच मार्ग के लिए भी अलग से धन किया गया स्वीकृत



 दिबियापुर / औरैया। प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत की पहल कारगर साबित हुई उनके पहल पर शासन ने दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नौली गांव में नाले पर एक सेतु व पहुंच मार्ग के लिए धन स्वीकृत कर दिया है lजल्द ही सेतु का निर्माण शुरू होने वाला है l
इस संबंध में शासन द्वारा जारी आदेश के तहत नौली में सेतु निर्माण के लिए एक करोड़ 33 लाख 22 हजार रुपया स्वीकृत किया गया हैl  शासनादेश के अनुसार पुल की लंबाई 20 से 40 मीटर होगी इस पुल के निर्माण व पहुंच मार्ग से दिबियापुर विधानसभा के लालपुर, लालपुर डेरा नौली, खेरे, खजुवा, गढ़िया, दौलतपुर, माह तेहपुर नवली की मढैया, चीरोलिया सिमहरा, तुर्की पुर  अटा बरुआ, रानीपुर, महिपतसिंह का पुरवा, सालहा पुर सहित सैकड़ों अन्य गांव के लोगों को आने जाने मैं सुविधा होगी इसके पहले लोग कई मील का चक्कर काटकर बाजार पहुंचते थे इस पुल के निर्माण होने पर व पहुंच मार्ग बन जाने से बहुत थोड़ी दूरी तय करके लोग गंतव्य तक पहुंच जाएंगे वही दिबियापुर विधानसभा के सैकड़ों गांव के लोगों ने राज्यमंत्री की इस पहल व प्रयासों की भूर भूर प्रशंसा की है lवही कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार  प्रदेश के विकास के लिए  भरपूर कोशिश कर रही है उन्होंने कहा की दिबियापुर विधानसभा सहित जनपद के विकास के लिए पूरी तरह से तत्पर हैl