किसान भवन के प्रांगण में  दरबार का आयोजन किया गया

 


किसान भवन के प्रांगण में  दरबार का आयोजन किया गया।                


फरीदाबाद से हृदयेश सिंह की रिपोर्ट
फरीदाबाद के बल्लबगढ़ शहर के किसान भवन के प्रांगण में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने वार्ड नंबर 40 के अंतर्गत सामूहिक समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से खुले दरबार में शिरकत की और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के आने से पहले ही बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने खुले दरबार में सभी विभागों की गतिविधियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।वहां पर एसडीएम त्रिलोकचंद ने उपस्थित अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहा की यहां पर सभी प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। उसके पश्चात जैसे ही कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने किसान भवन के प्रांगण में पहुंचते ही सम्मानपूर्वक फूलों का गुलदस्ता देकर एसडीएम त्रिलोक चंद ने स्वागत किया।उसके पश्चात जनता दरबार में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों के साथ एक एक करके विभागीय निरीक्षण किया। जनता के बीच पहुंचकर खुले दरबार में स्थान ग्रहण करते ही मौके पर स्वयं कैबिनेट मंत्री ने जनता की समस्याएं सुनी और उन्हें हल भी कराया । मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लबगढ़ विधानसभा को 8 वार्ड में बांटा गया है,और हर वार्ड में खुले दरबारों का आयोजन किया जाएगा। ताकि जनता को सरकारी कार्यालयों में काम कराने के लिए ज्यादा चक्कर न काटने पड़ें । अगली कड़ी में एक महिला ने बुढ़ापा पेंशन व रिहायशी प्रमाण पत्र के अलावा अन्य शिकायत दर्ज कराते हुए समाधान करने की अपील की। उसी दौरान कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने महिला को बोलने से रोकने का इशारा करते हुए समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से बल्लभगढ़ अस्पताल में उम्र जांच के लिए  चिकित्सकों का बोर्ड गठित किया जाए ताकि क्षेत्रीय लोगों को नजदीकी अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के नेतृत्व में बल्लबगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद ने सराहनीय फैसला लेते हुए कहा की की रिहायशी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्षेत्रीय पार्षद के सत्यापन करने से यानी फला व्यक्ति उस गली मोहल्ले मे रहता है तो संबंधित अधिकारी आपके काम को नहीं रुकेगा इसके लिए मैंने पहले ही आदेश जारी किए हुए हैं अगर किसी कारणवश काम में कोई बाधा आती है तो मेरे कार्यालय में आकर मुझसे संपर्क करें। इस खुले दरबार में करीब 100 समस्याएं सामने आई थी, जिनमें से ज्यादातर समस्याओं को मौके पर ही निपटाया गया है।


बल्लबगढ़ के किसान भवन में आयोजित खुले दरबार में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के अलावा कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई टिप्पर चंद शर्मा और खास तौर पर अधिकारियों का नेतृत्व कर रहे बल्लबगढ़ एसडीएम त्रिलोक चंद ने भी कुछ संबंधित अधिकारियों को सख्त लहजे में दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद सविता तवर के अलावा तमाम प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे हालांकि खुले दरबार में  क्षेत्रीय लोगों ने अपनी भारी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। लेकिन कैबिनेट मंत्री के दरबार में कुछ अधिकारी देरी से जरूर पहुंचे। अधिकारियों को मंत्री की तरफ से सख्त दिशा निर्देश दिए गए थे कि आम व्यक्ति को कहीं सरकारी दफ्तरों में परेशानी ना हो क्योंकि मनोहर सरकार पहले ही खूब विकास करा चुकी है और भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए पूरे प्रयासों में लगी है, उन्होंने कहा कि मनोहर मोदी के नेतृत्व में देश  प्रदेश में लगातार चौमुखी विकास किए जा रहे हैं।