कंचौसी रेलवे क्रासिंग की आटोमेटिक मशीन खराब, दो घंटे तक आवागमन बंद
फोटो परिचय। कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर ऑटोमेटिक मशीन ठीक करती इंजीनियर एवं दोनों तरफ लगा लम्बा जाम ।
कंचौसी / औरैया। गुरुवार की दोपहर दो बजे से पहले कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर लगी आटोमेटिक मशीन मे अचानक हुई खराबी के कारण बूम नही उठ सका जिसकी सूचना गेट मैन द्वारा स्टेशन मास्टर को दी गई तुरंत मौके पर पहुंचे टेक्नीकल स्टाफ संतोष श्रीवास्तव व अरविन्द सिंह की टीम ने कमी दूर करने का प्रयास किया लेकिन फाल्ट काफी देर तक ठीक न होने के कारण फफूंद, झीझक स्टेशनो से इंजीनियरो को बुलाया गया तब तीन बजकर पैतिस मिनट पर कमी को दूर किया जा सका जिस कारण फाटक के दोनो ओर लम्बा जाम लग गया जिसमे सभी तरह के वाहन स्कूल बच्चो की गाड़ी जाम मे फंसे रहे लेकिन ट्रेनो का संचालन सामान्य रहा।